इंडिया टुडे ग्रुप ने लॉन्च किए भारत के पहले AI पॉप स्टार, नाम है- Aishan और Ruh

आपको बता दें कि India Today Group ने दो साल पहले देश की पहली AI न्यूज़ एंकर ‘Sana’ को पेश किया था. इस लॉन्चिंग ने डिजिटल मीडिया की परिभाषा बदल दी थी.

NewsTak

तस्वीर: इंडिया टुडे.

News Tak Desk

08 Mar 2025 (अपडेटेड: 08 Mar 2025, 11:08 PM)

follow google news

तकनीक और इनोवेशन के मामले में हमेशा आगे रहने वाले India Today Group ने अब म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है. Stage Aaj Tak के जरिए भारत के पहले AI पॉप स्टार Aishan और Ruh को लॉन्च किया गया है. यह कदम संगीत की दुनिया में क्रांति लाने वाला साबित होगा. 

Read more!

आपको बता दें कि India Today Group ने दो साल पहले देश की पहली AI न्यूज़ एंकर ‘Sana’ को पेश किया था. इस लॉन्चिंग ने डिजिटल मीडिया की परिभाषा बदल दी थी. अब इसी इनोवेटिव सोच को आगे बढ़ाते हुए ग्रुप ने A-POP नाम से एक नया म्यूजिक जॉनर लॉन्च किया है, जिसमें इंसानी कल्पनाशक्ति और AI टेक्नोलॉजी का फ्यूजन देखने को मिलेगा.

A-POP सिर्फ एक जॉनर नहीं, बल्कि एक नया क्रिएटिव प्रोसेस है. इसमें आपको इंसानों और मशीनों की साझेदारी देखने को मिलेगी. गाने के बोल इंसान भी लिख सकते हैं और AI भी, म्यूजिक कंपोजिंग भी दोनों कर सकते हैं और गायन भी. इस नए कांसेप्ट का मकसद है संगीत को उन सीमाओं से बाहर निकालना, जहां अब तक उसे पारंपरिक तरीकों से गढ़ा जाता था.

Aishan और Ruh सिर्फ वर्चुअल पर्सनैलिटीज नहीं हैं, बल्कि वे फैंस के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं, खुद को लगातार अपडेट कर सकते हैं और कई भाषाओं में गाने बना सकते हैं. ये नए जमाने के डिजिटल आर्टिस्ट हैं, जिनका म्यूजिक अब YouTube, Spotify, Amazon Music, Apple Music, Saavn जैसी सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.

India Today Group की मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, "A-POP सिर्फ एक जॉनर नहीं, यह इंसानी कल्पनाशक्ति और AI की क्षमताओं के मेल से बना एक नया म्यूजिक रेवोल्यूशन है. यह संगीत को पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकालता है और एक नया अनुभव देता है."

उन्होंने आगे कहा, "India Today Group हमेशा इनोवेशन में आगे रहा है. हम सिर्फ ऑटोमेशन से आगे बढ़कर एक ऐसा मॉडल बना रहे हैं, जहां इंसानी टैलेंट और AI एक साथ मिलकर कुछ नया और अनोखा तैयार कर सकते हैं. यही हमने समाचारों के क्षेत्र में किया और अब संगीत में भी कर रहे हैं।"

Aishan और Ruh 24/7 फैंस के साथ जुड़ सकते हैं, अपनी म्यूजिक स्टाइल को बदल सकते हैं और ऑडियंस की पसंद के हिसाब से कंटेंट पर्सनलाइज़ कर सकते हैं. वे पारंपरिक कलाकारों के लिए एक नया विकल्प पेश करते हैं, जहां फिजिकल लिमिटेशंस और परफॉर्मेंस थकान जैसी बाधाएं खत्म हो जाती हैं.

कहां सुन सकते हैं Aishan और Ruh के गाने?

अगर आप Aishan और Ruh के गाने सुनना चाहते हैं, तो आप उन्हें YouTube, Spotify, Amazon Music, Apple Music, Saavn और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा, वे Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हैं, जहां वे अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करते हैं.

क्या AI म्यूजिक इंडस्ट्री का भविष्य है?

A-POP ने संगीत की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ दिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या भविष्य में AI इंसानी कलाकारों के साथ मिलकर काम करेगा या उन्हें चुनौती देगा? क्या म्यूजिक इंडस्ट्री में यह नया फ्यूजन लोगों को पसंद आएगा? फिलहाल, AI पॉप स्टार्स Aishan और Ruh ने इस दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp