BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers: गरीब मजदूर के बेटे ने दूसरों को ट्यूशन पढ़ाकर 10वीं में किया टॉप, अब डॉक्टर बनने का है सपना

BSEB Bihar 10th Toppers: जमुई के सचिन कुमार ने आर्थिक तंगी को मात देते हुए बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया. पिता मजदूर हैं, लेकिन सचिन ने खुद ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च उठाया. सचिन का सपना डॉक्टर बनने का है.

NewsTak

न्यूज तक

29 Mar 2025 (अपडेटेड: 30 Mar 2025, 11:17 AM)

follow google news

कहते हैं, "होनहार वीरवान के होत चिकने पात" यह कहावत बिहार के जमुई जिले के सचिन कुमार पर पूरी तरह फिट बैठती है. आर्थिक तंगी और मुश्किल हालातों के बावजूद, सचिन ने अपनी मेहनत और लगन से बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद सचिन ने यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उनका का यह सफर आसान नहीं था, जहां एक ओर पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे, वहीं सचिन ने खुद ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च उठाया. 

Read more!

संघर्ष से भरा सफर

जमुई जिले के सिमेरिया गाँव के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र सचिन कुमार के पिता मजदूरी का काम करते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए सचिन ने खुद ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया. वह हर दिन सुबह 3 बजे उठकर पढ़ाई करते थे और उसके बाद बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाते थे. इससे उन्हें 5 से 6 हजार रुपए की आमदनी हो जाती थी, जिससे उनकी पढ़ाई का खर्च निकलता था.

सिर्फ एक अंक से छूटा पहला स्थान

सचिन ने बताया कि उन्हें पहला स्थान प्राप्त करने की उम्मीद थी, लेकिन विज्ञान विषय में एक ऑब्जेक्टिव प्रश्न गलत हो गया, जिससे वे एक अंक से पीछे रह गए. बिहार टॉपर को कुल 500 में से 489 अंक मिले, जबकि सचिन को कुल 500 में से 488 अंक. हालांकि, वे अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और आगे मेडिकल क्षेत्र में जाने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें सचिन ने हिंदी में 99, संस्कृत में 96, मैथ्स में 100, सोशल साइंस में 95 और  इंग्लिश में 69 अंक (सभी 100 में से) हासिल किए.

शिक्षकों ने किया सहयोग

सचिन ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और वहाँ के शिक्षकों ने भी उनका पूरा सहयोग किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद ने बताया कि सचिन शुरू से ही मेधावी छात्र था. उन्होंने नौंवी कक्षा से ही अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी थी और स्कूल की मासिक परीक्षाओं में हमेशा अव्वल रहते थे.

डॉक्टर बनना चाहते हैं सचिन

सचिन का सपना है कि वे डॉक्टर बनें और समाज की सेवा करें. उन्होंने कहा, "डॉक्टर बनने से मैं जल्दी अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकता हूँ. यूपीएससी की तैयारी में अधिक समय लग जाता, इसलिए मैंने मेडिकल क्षेत्र को चुना है."

परिवार को बेटे की मेहनत पर गर्व

सचिन की मां ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे ने कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद थी कि हमारा बेटा टॉप करेगा. उसने बहुत मेहनत की और उसका फल मिला." सथा ही उनकी बहन ने कहा कि सचिन पढ़ने में अच्छा था और काेई शाैतानी नहीं करता था.

ये भी पढ़िए:BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में चमका मुंगेर का लाल, 10वीं में 97.60% अंक लाकर किया कमाल!

BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: 10वीं के टॉपर रंजन वर्मा की मार्कशीट आई सामने, मिले चौंकाने वाले अंक

BSEB Bihar 10th Toppers Anshu Kumari Marksheet: अंशु कुमारी ने टॉप किया बिहार, मार्कशीट देख रह जाएंगे हैरान

BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: 10वीं की टॉपर साक्षी कुमारी की मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश

    follow google newsfollow whatsapp