Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश कर दिया है. इसमें सबसे बड़ा ऐलान नौकरी पेशा लोगों के लिए किया गया है. उन्हें इनकम टैक्स को लेकर बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है. दवाओं समेत मोबाइल, ईवी और अन्य चीजों को सस्ता करने का ऐलान किया है.
ADVERTISEMENT
आइए बजट में बताते हैं कि आपके लिए क्या सस्ता हुआ है और क्या हो जाएगा महंगा?
क्या हुआ सस्ता
मोबाइल फोन: सरकार ने मोबाइल फोन के आयात शुल्क को कम करने का प्रस्ताव रखा है, इससे मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं.
चमड़ा उत्पाद: चमड़ा और चमड़े से बने उत्पादों पर टैक्स में कमी की गई है, जिससे इनकी कीमतें घट सकती हैं.
बैटरी वाली कार EV: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए टैक्स में राहत दी गई है, जिससे बैटरी वाली कार सस्ती हो सकती है.
मेडिकल उपकरण: जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव है, जिससे कीमतों में कमी आएगी.
जीवन रक्षक दवाइयां: बजट में जीवन रक्षक दवाइयों पर राहत दी गई है, जिससे ये सस्ती हो सकती हैं.
कैंसर से जुड़ी दवाएं: कैंसर से संबंधित दवाइयों पर भी सरकार ने छूट देने का प्रस्ताव रखा है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
भारत में बने कपड़े: भारतीय निर्मित कपड़ों पर टैक्स में छूट दी गई है, जिससे घरेलू वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और कपड़े सस्ते होंगे.
ये सब भी होगा सस्ता
- मेडिकल उपकरण सस्ता
- कैंसर की 36 दवा सस्ती
- 6 जीवनरक्षक दवा सस्ती
- 82 सामानों से हटा सेस
- LCD/LED TV सस्ता
- लीथियम आयन बैटरी सस्ता
- मोबाइल फोन बैटरी सस्ता
- EV बैटरी
- टेलीकॉम उपकरणों पर BCD घटा
- झींगा मछली
क्या महंगा होगा?
बजट में कुछ चीजों के सस्ता होने का ऐलान किया गया है, वहीं कुछ वस्तुओं पर टैक्स वृद्धि की संभावना हो सकती है, इसकी जानकारी भी सामने आएगी.
ADVERTISEMENT