लाइव

Budget 2025 LIVE Updates: 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, बजट में वित्त मंत्री का बड़ा एलान

Budget 2025 News LIVE: संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद में बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा, जिससे वह इस पद पर सबसे अधिक बजट पेश करने वाले मोरारजी देसाई (6 बजट) का रिकॉर्ड पीछे छोड़ चुकी हैं.

Nirmala Sitaraman

Nirmala Sitaraman

ललित यादव

01 Feb 2025 (अपडेटेड: 01 Feb 2025, 03:29 PM)

follow google news

Union Budget 2025 LIVE Updates: संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद में बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा, जिससे वह इस पद पर सबसे अधिक बजट पेश करने वाले मोरारजी देसाई (6 बजट) का रिकॉर्ड पीछे छोड़ चुकी हैं. यह बजट मोदी 3.0 सरकार के लिए अहम माना जा रहा है. बजट 2025 से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट यहां देखें-

Read more!

इनकम टैक्स में कितनी छूट मिली, सैलरी वालों को क्या लाभ मिला?

बजट में क्या सस्ता क्या महंगा? यहां पढ़ें पूरी डिटेल

बजट में युवाओं को क्या मिला? देखिए पूरी डिटेल

किसानों के लिए बजट में क्या मिला? देखें

Budget 2025: व्यापारियों और उद्यमियों के लिए बजट में 10 बड़ी घोषणाएं

बजट में बिहार के लिए कई बड़े एलान

नया टैक्स स्लैब डिडेक्शन समझिए
 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:02 PM • 01 Feb 2025

    बजट मे किसे क्या मिला देखिए

  • 02:37 PM • 01 Feb 2025

    'शानदार बजट है' - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने #UnionBudget2025 पर कहा, "...वित्त मंत्री जी ने जो यह बजट पेश किया है वो शानदार बजट है. मैं इस बजट की प्रशंसा करता हूं और इस बजट में समाज की सभी वर्गों की चिंता की गई है. यह बजट गरीब, किसान, युवा , नारी सभी सेक्टरों के विकास को बढ़ावा देने वाला है..." 

     

  • 12:56 PM • 01 Feb 2025

    Budget LIVE 2025: समझिए आय में कितनी कटौती होगी

  • 12:42 PM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE Updates: समझिए अब कैसे होगा नया इनकम टैक्स

  • 12:31 PM • 01 Feb 2025

    Budget LIVE 2025: अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा - वित्त मंत्री

    Budget LIVE 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा." 

     

  • 12:19 PM • 01 Feb 2025

    Budget LIVE 2025: 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, बजट में वित्त मंत्री का बड़ा एलान

    12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं.

    • 0-12 लाख - NIL
    • 12-15 लाख - 15%
    • 15-20 लाख - 20%
    • 20- 25 लाख - 25% 
  • 12:12 PM • 01 Feb 2025

    Budget LIVE 2025: वरिष्ठ नागरिकों को राहत

    Budget LIVE 2025: वरिष्ठ नागरिकों को राहत. टीडीएस की सीमा पचास हजार रुपए से बढ़ा कर एक लाख रुपए की गई.

  • 12:11 PM • 01 Feb 2025

    Budget LIVE 2025: 7 टैरिफ रेट को हटाने का एलान

    Budget LIVE 2025: सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का एलान किया है. अब देश में कुल 8 टैरिफ रेट रह जाएंगे.

  • 12:05 PM • 01 Feb 2025

    Budget 2025 LIVE: क्या हुआ सस्ता क्या हुआ महंगा?

    • LED सस्ती होगी. 
    • 36 कैंसर दवाएं सस्ती
    • मेडिकल उपकरण सस्ते
    • भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे. 
    • मोबाइल फोन बैटरी सस्ती होगी.
  • 12:04 PM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी

    दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी. यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करती हैं. विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सुरक्षा और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा."

  • 11:58 AM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: गले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण दिया जाएगा

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा."

  • 11:55 AM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: अगले सप्ताह आएगा नया इनकम टैक्स बिल

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, "मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं."

  • 11:53 AM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: बजट में बिहार से जुड़ी अहम घोषणाएं

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को लेकर कई एलान किए. सरकार का फोकस बिहार पर नजर आ रहा है. इसी साल बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने भी हैं. वहीं बजट में आज वित्त मंत्री के पहनावे पर बिहार की झलक दिखी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी साड़ी पहनी है. जो उन्हें बिहार दौरे के समय पद्मश्री दुलारी देवी से गिफ्ट मिली थी. 

     बजट में बिहार से जुड़ी अहम घोषणाएं
     
    - बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना
    - पटना IIT को वित्त पोषण करने का एलान
    - मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान 
    - 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे-
    - बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट. पटना, बेहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने से अलग होंगे.

  • 11:44 AM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: बजट 5 क्षेत्रों पर फोकस है - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा यह बजट 5 क्षेत्रों पर फोकस है. विकास में तेजी लाना, सुरक्षित समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना, घरेलू खर्च में वृद्धि. भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना.

  • 11:41 AM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: मेडिकल कॉलेज में बढ़ेगी 75 हजार सीटें

    वित्त मंत्री ने कहा अगले 5 साल में मेडिकल कॉलेज में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी. अगले साल मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी.

  • 11:37 AM • 01 Feb 2025

    Budget LIVE 2025: बजट की प्रमुख घोषणाएं

    - IIT पटना को वित्तपोषित किया जाएगा. 

    - मेडिकल कॉलेज में 75000 सीट

    - अर्बन चैलेंज फंड के लिए एक लाख करोड़ आवंटित.

    - 3 AI एक्सीलेंस सेंटर खुलेंगे.

    - देश में 200 डे केयर कैंसर सेंटर खुलेंगे. 

    - कॉटन प्रोडक्टिविटी के लिए पांच साल का मिशन

  • 11:31 AM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की घोषणा

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है. संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी.

  • 11:30 AM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: MSMEs वर्गीकरण के लिए घोषणा

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे उन्हें आगे बढ़ने और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का आत्मविश्वास मिलेगा."

  • 11:29 AM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए बड़ी घोषणाएं

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए, हमारी सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में 3 निष्क्रिय यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला है. यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा.

  • 11:22 AM • 01 Feb 2025

    Union Budget 2025 LIVE: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई

    वित्त मंत्री ने 'प्रधानमंत्री धनधान्य योजना' का ऐलान किया है. इससे 1.7 करोड़ किसानों को हेल्प मिलेगी. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है. 

follow google newsfollow whatsapp