महाराष्ट्र में मतदान से पहले C वोटर ट्रैकर के नतीजे चौंकाने वाले, लोगों ने बता दिया कौन हैं फेरवेट सीएम?

बृजेश उपाध्याय

30 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 30 2024 4:13 PM)

लोगों से पूछा गया कि महाराष्ट्र चुनाव में मुख्यमंत्री के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार कौन है? इस सवाल के जवाब में लोगों का जवाब चौंकाने वाला है. सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे को ही लोगों फेवरेट सीएम के तौर पर मान रहे हैं.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महाराष्ट्र चुनाव में मतदान से पहले सी-वोटर का आ गया चौंकाने वाला सर्वे.

point

सी-वोटर ट्रैकर के ये नतीजे महा विकास अघाड़ी को डाल सकते हैं टेंशन में!

महाराष्ट्र चुनाव में मतदान होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. गली-मोहल्लों से लेकर शहर के होटल-रेस्टोरेंट में बस एक ही चर्चा है- किसकी बन रही सरकार. इस बीच सी-वोटर ने लोगों के बीच जाकर अलग-अलग सवालों के जरिए जनता की नब्ज टटोली है. 

लोगों से पूछा गया कि महाराष्ट्र चुनाव में मुख्यमंत्री के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार कौन है? इस सवाल के जवाब में लोगों का जवाब चौंकाने वाला है. सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे को ही लोगों फेवरेट सीएम के तौर पर मान रहे हैं. सबसे ज्यादा 27.5 फीसदी लोग एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. 

सेकेंड टॉप पर कौन फैवरेट? जाने

पसंदीदा मुख्यमंत्री की बात करें तो दूसरे नंबर पर  23 फीसदी लोगों ने उद्धव बालासाहब ठाकरे सेना के उद्धव बाल ठाकरे को पसंद किया है. यानी 23 प्रतिशत लोग इन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. वहीं सबसे कम आदत्य ठाकरे को 0.2 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. पूर्व सीएम देवेंद्र फणनवीस को 10.8 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. शरद चंद पवार को 5.9 फीसदी लोगों ने और अजीत पवार को 3.1 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. 26 फीसदी लोगों का मानना है कि वे इस सवाल के जवाब में कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. 

वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे को सबसे ज्यादा कोंकण में 36.7 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद किया. वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर महाराष्ट्र में उनके इस सर्वे में ज्यादा नंबर मिले. वेस्ट महाराष्ट्र में सबसे कम 22.8 फीसदी लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद किया. 

बॉम्बे वालों के फेवरेट शिंदे

फेवरेट सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे को 25.3 फीसदी बॉम्बे के लोगों ने पसंद किया. वहीं बीजेपी के अशोक चव्हाण को 0 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद किया. बॉम्बे में दूसरे नंबर पर उद्धव ठाकरे को 23.2 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. 

यह भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले सी-वोटर्स ट्रैकर का बड़ा इशारा, इतने पर्सेंट लोग शिंदे सरकार से नाराज और चाहते हैं बदलाव
 

    follow google newsfollow whatsapp