CBSE Board Exam: साल में दो बार होगी परीक्षा...कब से लागू होगा यह नया सिस्टम? जानें सबकुछ

CBSE Board Exam Updates: CBSE बोर्ड परीक्षाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अगले साल से बोर्ड द्वारा साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करने की योजना लगभग तैयार हो चुकी है. यह प्रणाली 2026 में लागू होगी या 2027 में. यदि 2025 में 10वीं के छात्र इस प्रणाली में शामिल होते हैं, तो वे 2026 में दो बार परीक्षा दे सकेंगे.

CBSE

CBSE

ललित यादव

21 Feb 2025 (अपडेटेड: 21 Feb 2025, 04:23 PM)

follow google news

CBSE Board Exam News: CBSE बोर्ड परीक्षाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अगले साल से बोर्ड द्वारा साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करने की योजना लगभग तैयार हो चुकी है. 24 फरवरी को इस संबंध में आधिकारिक ड्राफ्ट जारी किए जाने की संभावना है. इस नई व्यवस्था के तहत कंपार्टमेंट परीक्षा को समाप्त करने पर भी विचार किया जा रहा है.

Read more!

बोर्ड परीक्षा दो बार होने पर क्या बदलाव होंगे?

ड्राफ्ट जारी होने के बाद परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वर्तमान में बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होती है और कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में होती है. लेकिन जब साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी, तो कंपार्टमेंट परीक्षा की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाएगा.

नीति निर्माण में शिक्षा मंत्रालय की भूमिका

जानकारी के अनुसार, ड्राफ्ट गाइडलाइंस और परीक्षा अनुसूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए नए नियम बनाए जा रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि ड्राफ्ट योजना को जल्द से जल्द जारी किया जाएगा. इस बैठक में स्कूली शिक्षा सचिव संजय कुमार, सीबीएसई के चेयरमैन राहुल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

ड्राफ्ट पर आम जनता की राय ली जाएगी

ड्राफ्ट के जारी होने के बाद शिक्षाविदों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से फीडबैक लिया जाएगा. सीबीएसई इसे सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराएगा, जिससे सभी संबंधित पक्षों की राय जानने का अवसर मिलेगा. प्राप्त सुझावों के आधार पर दो बार परीक्षा आयोजित करने की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी.

परीक्षाएं कब से शुरू हो सकती हैं?

ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि पहली और दूसरी परीक्षा कब आयोजित होगी और उनके परिणाम कब घोषित किए जाएंगे. हालांकि, जानकारी के मुताबिक, पहली परीक्षा जनवरी में आयोजित करना मुश्किल होगा, क्योंकि इस दौरान देश के कई हिस्सों में ठंड और बर्फबारी होती है, जिससे छात्रों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में पहली परीक्षा फरवरी की शुरुआत में और दूसरी परीक्षा जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में कराई जा सकती है.

कंपार्टमेंट परीक्षा की व्यवस्था होगी समाप्त

नए सिस्टम के लागू होने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं होगी. छात्रों को यह विकल्प मिलेगा कि वे साल में एक बार परीक्षा दें या दोनों परीक्षाओं में शामिल हों. यदि कोई छात्र दोनों परीक्षाओं में भाग लेता है, तो उसके सर्वश्रेष्ठ स्कोर को ही फाइनल माना जाएगा. साथ ही, यदि कोई छात्र किसी विषय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो वह दूसरी परीक्षा में उस विषय को दोबारा दे सकेगा. यह जरूरी नहीं होगा कि छात्र पहली परीक्षा में सभी विषयों की परीक्षा दे और दूसरी में भी वही दोहराए. वह अपने अंकों में सुधार के लिए केवल कुछ विषयों की परीक्षा देने का विकल्प चुन सकता है.

परीक्षा पैटर्न में बदलाव की संभावना

बोर्ड परीक्षा का पैटर्न भी बदलेगा. इसमें विश्लेषणात्मक और अवधारणा आधारित प्रश्नों को अधिक महत्व दिया जाएगा. MCQ और शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. 

कब से लागू होगा यह नया सिस्टम?

अब सवाल यह है कि यह प्रणाली 2026 में लागू होगी या 2027 में. यदि 2025 में 10वीं के छात्र इस प्रणाली में शामिल होते हैं, तो वे 2026 में दो बार परीक्षा दे सकेंगे. लेकिन यदि CBSE यह निर्णय लेता है कि 2025 में 9वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए यह नियम लागू होगा, तो वे 2027 में दो बार परीक्षा देने का अवसर प्राप्त करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp