Central Government Free Laptop Scheme: क्या केंद्र सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने वाली है? हाल ही में सोशल मीडिया पर यह दावा तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्यूब के कुछ वीडियो में पीएम फ्री लैपटॉप योजना 2024 का प्रचार किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें और भ्रामक जानकारी दी गई हैं. लेकिन क्या सच में केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना लेकर आई है? इस खबर का सच्चाई जानने के लिए हमने फैक्ट चेक किया है.
ADVERTISEMENT
फ्री लैपटॉप योजना: वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम मुफ्त लैपटॉप योजना 2024 के तहत छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने वाली है. वीडियो थंबनेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छात्रों को लैपटॉप लिए बैठे दिखाया गया है.
हालांकि, PIB फैक्ट चेक ने इन दावों को पूरी तरह फर्जी करार दिया है. PIB के एक्स हैंडल पर यह साफ किया गया कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की गई है.
फर्जी दावों से सतर्क रहने की जरूरत
PIB फैक्ट चेक ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ऐसे भ्रामक दावों से सावधान रहें. फ्री लैपटॉप योजना जैसी खबरें सिर्फ लोगों को गुमराह करने और उन्हें धोखे में डालने के लिए वायरल की जा रही हैं. ऐसे झूठे दावों के झांसे में आने से बड़ा नुकसान हो सकता है.
बिजली बिल माफी योजना का झूठा दावा
फ्री लैपटॉप योजना की तरह ही एक और फर्जी दावा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक यूट्यूब वीडियो में कहा गया है कि केंद्र सरकार 'बिजली बिल माफी योजना' लेकर आई है, जिसके तहत सभी लोगों के बिजली बिल पूरी तरह माफ कर दिए जाएंगे.
लेकिन यह दावा भी झूठा है. सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं लाई गई है. यह फेक वीडियो लोगों को गुमराह करने के लिए बनाए गए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फ्री लैपटॉप और बिजली बिल माफी जैसी योजनाओं के दावे पूरी तरह फर्जी हैं. इनसे सावधान रहें और सच जानने के लिए हमेशा भरोसेमंद स्रोतों को देखें.
ADVERTISEMENT