अलवर से टपूकड़ा में धर्म परिवर्तन नहीं करने पर गांव में रहने वाले एक दंपति के साथ समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर मारपीट की. इस घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अलवर रैफर किया गया है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है. मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल सहित विश्व हिंदू परिषद के नेता पीड़ित दंपति से मिलने पहुंचे.
ADVERTISEMENT
खैरथल जिले के टपूकड़ा थाना अंतर्गत धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया. समुदाय विशेष के लोगों ने रायसिख समाज के लोगों के साथ की मारपीर की व दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल सुरेंद्र सिंह ने बताया की वो टपूकड़ा के गांव बीबीपुर का रहने वाला है. गांव में मेव समाज के 700 घर हैं और रायसिख समाज का उनका अकेला घर है. कल देर रात को वो अपने घर पर आराम कर रहे थे. तभी मेव समाज के लोग अपने खेत में काम करने के बहाने से आए. तभी उन लोगों ने हमला कर दिया. हमला करने में गहना, आमीन, रोबीन, आमीर, हसरद, शौकत, अरुब, हामिन, सुबीला और अन्य लोग थे. सभी ने लाठी डंडे व फरसी से हमला कर दिया.
मुसलमान बनो..नहीं तो गांव छोड़ो
पीड़ित के अनुसार, उन्होंने कहा कि तुम लोग हमारे समाज में शामिल होकर मुसलमान बनो, नहीं तो तुमको हम जिंदा नहीं छोड़ेंगे. या फिर तुमको गांव छोड़कर जाना होगा. इसी बात को लेकर पूर्व में 10 दिन पहले भी विवाद हो चुका है. पुलिस को भी शिकायत दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है. लेकिन आरोपी अभी तक फरार है. पीड़ित दंपति ने कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. घायल महिला परमजीत ने बताया व लोग कहते हैं कि तुम लोग हमारे समाज में शामिल हो जाओ और अपना धर्म परिवर्तन करो. उनका यह भी कहना है. वो लोग हमारे घर के सामने ही गाय को काटने का भी काम भी करते हैं. फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
पूर्व विधायक हॉस्पिटल पहुंचे
मामले की जानकारी मिलते ही अलवर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा जिस तरह उनके साथ मारपीट की गई है. वो उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. क्योंकि इतनी आबादी क्षेत्र में एक सिख समाज का यह परिवार है. जो अपना जीवन यापन कर रहा है. लेकिन वो लोग किसी तरह से मांस के टुकड़े इनके पास लाते हैं और इनको खिलाने का प्रयास करते हैं और यहां तक बच्चों से नवाज भी पढ़वाई जाती है. अभी हमने यहां पर आकर देखा है. इस घटना में दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल है. इस पर उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा अगर प्रशासन ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की. तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन होगा. पुलिस ने कहा कि आपसी विवाद है. जबकि एफआईआर में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने सहित पीड़ित दंपति द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए.
ADVERTISEMENT