दिल्ली: कार ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बोनट पर लटकाकर 100 मीटर तक घसीटा, यहां देखें वीडियो

शुभम गुप्ता

03 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 3 2024 6:32 PM)

Delhi Traffic Police Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की एक कार यू-टर्न ले रही थी. जैसे ही ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों ने कार को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी. दोनों पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक गए.

Delhi Traffic Police

Delhi Traffic Police

follow google news

Delhi Viral Video: दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट क्रॉसिंग से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक तेज रफ्तार कार के बोनट पर लटके हुए नजर आ रहे हैं. कार ड्राइवर पुलिस से बचने की कोशिश में है और अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से चला रहा है. यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. इसने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिसकर्मियों को घसीटते हुए वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की एक कार यू-टर्न ले रही थी. जैसे ही ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों ने कार को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी. दोनों पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक गए, लेकिन इसके बावजूद कार चालक ने उन्हें करीब 100 मीटर तक घसीटा. अचानक ब्रेक लगाने से एक जवान जमीन पर गिर गया, जबकि ड्राइवर ने बाद में दूसरे पुलिसकर्मी को भी कार से गिरा दिया और वहां से फरार हो गया.

FIR दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

वसंत विहार सर्किल में तैनात एएसआई प्रमोद सिंह और एचसी शैलेश चौहान इस घटना में मामूली रूप से घायल हुए हैं. उनके बयान के आधार पर पुलिस ने आरोप लगाया कि कार चालक ने उनके काम में बाधा डाली और उन्हें घसीटकर जानलेवा हमला करने का कोशिश की. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

अपराधी वाहन और आरोपी की पहचान

घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने जांच की है. घटना में इस्तेमाल किए गए गाड़ी की पहचान डीएल 9 सीबीसी 7528 के रूप में हुई है, जो जय भगवान, पुत्र श्री रणबीर सिंह, निवासी नांगल देवत, वसंत कुंज, नई दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है. आरोपी की तलाश जारी है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp