Salman Khan Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेता सलमान खान ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दिया है. ये वीडियो कई वेरिफाइड और नॉन-वेरिफाइड यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है, जिसमें सलमान खान को कथित तौर पर एक धमकी भरे बयान में देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि सलमान ने यह बयान हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के संदर्भ में दिया, जिसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं, "मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, बड़े बहादुर हो आप, इतने बहादुर इतने ताकतवर हो आप, क्या आप अपने परिवार वालों को कंधा दोगे? उनकी अर्थी उठाओगे? इतना जिगर है आपमें क्यों आप अपने परिवार पर राम नाम सत्य है पढ़ना चाहते हो?" यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, और इसे लेकर कई यूजर्स ने यह दावा किया कि सलमान खान ने यह संदेश सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई को दिया है.
वेरिफाइड यूजर्स के ट्वीट्स
वेरिफाइड एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर डॉ. शीतल यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "सलमान खान ने साफ शब्दों में लॉरेंस को जवाब दिया है. भिड़ोगे तो मिट जाओगे." इस ट्वीट को लिखे जाने तक 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे, और 3300 से अधिक बार इसे रीपोस्ट किया गया था. डॉ. शीतल यादव के एक्स अकाउंट पर 24 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जिससे यह वीडियो और भी तेजी से फैल गया.
एक्स हैंडल 'बेवजह-के-ख़याल' ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "सलमान खान का पैगाम लॉरेंस बिश्नोई को." इस ट्वीट को भी कई लोगों ने देखा और शेयर किया. वहीं, वेरिफाइड यूजर अभिषेक गुप्ता ने लिखा, "सलमान खान ने अब लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है कि तुम्हारे परिवार को कौन बचाएगा? सलमान खान गुंडों और माफियाओं की तरह क्यों धमकी दे रहा है?" इन ट्वीट्स से यह साफ होता है कि वीडियो को लेकर एक बड़ा भ्रम फैलाया जा रहा है.
क्या है वायरल वीडियो का सच?
फैक्ट-चेकिंग के दौरान यह सामने आया कि इस वीडियो का हालिया घटनाओं से कोई संबंध नहीं है. दरअसल, यह वीडियो 4 साल पुराना है, और इसका गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो कोरोना महामारी के समय का है, जब सलमान खान ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की थी.
इस वायरल वीडियो की जांच के दौरान हमें यह वीडियो Sansad TV के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. वीडियो 16 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया था और कुल 2 मिनट 16 सेकेंड का है. इस वीडियो में वही हिस्से को सुना जा सकता है जिसे सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है. वीडियो का वायरल हिस्सा 1 मिनट 38 सेकेंड पर शुरू होता है. इसमें सलमान खान ने लोगों से अपील की थी कि वे लॉकडाउन का पालन करें और बेवजह बाहर न निकलें, ताकि महामारी को रोका जा सके.
ओरिजिनल वीडियो ये रहा
वीडियो का दावा झूठा और लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ना मनगढ़ंत
पूरी तरह से स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो का दावा झूठा है और इसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ना एक मनगढ़ंत बात है. सलमान खान ने यह बयान महामारी के समय दिया था और इसका किसी भी माफिया या गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है और सलमान खान को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है. वीडियो 2020 में कोरोना महामारी के समय का है, जिसमें सलमान खान लोगों को घर पर रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दे रहे थे.
इस वीडियो का लॉरेंस बिश्नोई या हाल की किसी घटना से कोई संबंध नहीं है. सोशल मीडिया पर फैल रहे इस गलत और भ्रामक जानकारी से बचें और किसी भी दावे की सत्यता की जांच करना आवश्यक है.
ADVERTISEMENT