Diwali Night Double Murder: दिल्ली के शाहदरा में दिवाली रात हुए इस डबल मर्डर ने पीड़ित परिवार समेत पूरे शाहदरा क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. इस दिल दहलाने वाले मामले में 40 वर्षीय आकाश शर्मा और उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात के पीछे की कहानी का अब खुलासा हुआ है, जो काफी चौंकाने वाला है.
ADVERTISEMENT
दिवाली की रात जब लोग त्योहार मना रहे थे, तब आकाश और उनके भतीजे ऋषभ अपने घर के बाहर पटाखे जला रहे थे. तभी स्कूटी पर सवार दो लोग आए, जिनमें से एक ने आकाश के पांव छूकर आशीर्वाद लिया और अचानक ही अपनी बंदूक निकाल कर आकाश पर गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में ऋषभ को भी गोली लगी, जिससे उसकी भी जान चली गई. इस वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें यह सारी घटना स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. घटना में आकाश का बेटा कृष भी घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
मेरा ही भतीजा है हत्या का मास्टरमाइंड
इधर, मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया है कि वारदात के वक्त वो घर की पहली मंजिल पर थे. उन्होंने कहा- हमले के वक्त मैं घर पर ही था, खाना खा रहा था. हमलावर हमारा रिश्तेदार ही है. मास्टरमाइंड मेरा ही भतीजा लगता है. वह मेरे ताऊ के बेटे का बेटा है. वह आया उसने मेरे भाई के पैर छूए और फिर उसको मरवा दिया. मेरे बेटे ने अपने चाचा के हमलावरों को पकड़ना चाहा तो उसे भी मार दिया. योगेश ने दावा किया कि हमने हमलावर को पैसे उधार दिए थे और अब हम उसे वापस मांग रहे थे. उन लोगों की नियत बदल गई तो ये सब कर डाला. हमले का मास्टरमाइंड मेरा भतीजा नाबालिग है और वो इसी चीज का फायदा उठाता है.
योगेश ने कहा, " हमारा खून तो हमसे छीन लिया गया, पता नहीं इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्यों मारा." योगेश का आरोप है कि इस नाबालिग रिश्तेदार ने जानबूझकर दीवाली की रात को ही यह हमला करवाया ताकि उसे और उसके साथियों को कोई शक न करे.
ये भी पढ़ें: दिवाली के दिन राजस्थान में हुआ भीषण एक्सीडेंट, हादसे में चली गई 3 लोगों की जान
पुलिस ने कहा- 70 हजार के लिए हुई हत्या
दिल्ली पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी दुश्मनी और पैसे के लेन-देन का प्रतीत हो रहा है. पुलिस का कहना है कि 70 हजार रुपये के लिए हत्या की गई है. एक को गोली मारनी थी और गलती से तीन को लग गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी नाबालिग ने इस हत्या की साजिश रची और दीवाली की रात को मौका देखकर अपने hired शूटर से हमला करवाया. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक आकाश के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या के प्रयास और जुए से संबंधित मामले शामिल हैं। उनके भाई योगेश पर भी 14 मामलों में एफआईआर दर्ज है। इन सबके बावजूद, परिवार का दावा है कि इस बार वे निर्दोष थे और उन्हें केवल पैसों के कारण निशाना बनाया गया।
जिंदगी और मौत से जूझ रहा है दूसरा बेटा
आकाश की मां ने बताया कि उनका एक बेटा हमेशा के लिए चला गया और उनके दूसरे बेटे का ऑपरेशन जारी है. उन्होंने अपने परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई है. योगेश ने कहा कि वे अपने बच्चों की हत्या के दोषियों को सजा दिलवाना चाहते हैं और उनका परिवार न्याय की मांग कर रहा है. पुलिस अभी सभी तथ्यों को एकत्र कर रही है और जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी नाबालिग के पीछे कोई और भी हो सकता है, जिसने इस साजिश को रचा हो और नाबालिग को आगे कर दिया ताकि कानून से बच सके. पुलिस का कहना है कि हत्या का असली कारण और पूरी सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी.
ADVERTISEMENT