Delhi Double Murder: दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में हुई एक दिल दहलाने वाली घटना में एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जब लोग दीवाली मना रहे थे, उस वक्त हत्यारों ने गली में घुसकर घर के सामने पटाखे जला रहे 40 वर्षीय आकाश शर्मा और उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ शर्मा को गोली मारकर उनकी जान ले ली, जबकि आकाश का 10 साल का बेटा कृष गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद सनसनी मच गई है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, घटना दिवाली की रात लगभग 8 बजे की है. आकाश और ऋषभ अपने घर के बाहर पटाखे जला रहे थे, जब दो लोग स्कूटी पर वहां आए. इनमें से एक ने पहले आकाश के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया, फिर अचानक उन पर गोलियां बरसा दीं. जब ऋषभ ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की तो हमलावर ने उसे भी गोली मार दी. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें हमलावरों के बेरहमी से किए गए कत्ल की पुष्टि हो रही है.
हत्या की ये है वजह
मृतक आकाश के बड़े भाई और ऋषभ के पिता योगेश उस वक्त घर की पहली मंजिल पर थे. गोली चलने की आवाज सुनकर वह नीचे आए तो उन्होंने देखा कि उनके भाई आकाश और बेटे ऋषभ दोनों खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. योगेश ने बताया कि कुछ समय पहले उनके भाई आकाश ने एक व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे. और जब उन्होंने वह पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया था. योगेश का मानना है कि यह हत्या उसी विवाद का परिणाम है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उसी व्यक्ति ने अपने ही घर में गोली चलवाकर उनके परिवार को फंसाने की भी कोशिश की थी.
पुलिस पर परिजनों ने लगाए आरोप
योगेश का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने फुटेज को डिलीट करवाया और वायरल करने से मना किया. उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें यह भी कहा कि उनका परिवार हमेशा झगड़े में पड़ता है, जो उनके लिए बेहद संवेदनशील बात थी. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. त्योहार पर परिवार के लिए मातम छा गया है.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जिसे आकाश के पांव छूते हुए देखा गया था. पुलिस का कहना है कि मामला आपसी दुश्मनी से जुड़ा प्रतीत होता है और जांच जारी है. पुलिस ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT