President Droupadi Murmu: मौजूदा समय में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को ठगने के लिए साइबर अपराधी अब फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये स्कैमर्स मशहूर हस्तियों और बड़े अधिकारियों के नाम का उपयोग कर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया.
ADVERTISEMENT
फेसबुक यूजर को मिला फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट
झारखंड के हजारीबाग निवासी मंटू सोनी को फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट का नोटिफिकेशन मिला. प्रोफाइल का यूजरनेम, प्रोफाइल फोटो और जानकारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अकाउंट जैसी ही थी.
इस फर्जी अकाउंट से मंटू को मैसेज आया, "जय हिंद, आप कैसे हैं?" इसके बाद स्कैमर ने कहा कि वह फेसबुक का कम उपयोग करती हैं और व्हाट्सएप नंबर मांगा. मंटू ने जैसे ही नंबर शेयर किया, स्कैमर ने 6 अंकों का व्हाट्सएप कोड भेजने के लिए कहा.
शक होने पर हुआ खुलासा
कुछ घंटों बाद मंटू को शक हुआ कि यह पूरा मामला गड़बड़ है. उन्होंने तत्काल X पर राष्ट्रपति भवन, झारखंड पुलिस और अन्य अधिकारियों को टैग करते हुए इस घटना की जानकारी दी. इस पर रांची पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए घटना की डीटेल्स मांगी.
जांच जारी, FIR अब तक नहीं हुई दर्ज
रांची के SSP चंदन सिन्हा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसियों को मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है.
ADVERTISEMENT