Google Doodle Lunar: गूगल ने 21 नवंबर को चंद्रमा के सम्मान में एक खास Doodle बनाया है. यह डूडल नवंबर के आखिरी हाफ मून (अर्धचंद्र) को समर्पित है, जिसका चक्र शुक्रवार को समाप्त हो जाएगा. डूडल न केवल चांद के चक्र का जश्न मनाता है बल्कि इसमें एक इंटरैक्टिव गेम भी शामिल है, जो यूजर्स को चांद के अलग-अलग स्टेप्स के बारे में जानकारी देता है.
ADVERTISEMENT
Doodle का खास इंटरैक्टिव गेम
गूगल डूडल के जरिए पेश किए गए इस इंटरएक्टिव गेम में, यूजर्स को चंद्रमा के स्टेप्स को मैच करना होता है ताकि वे पूर्णिमा (फुल मून) बना सकें.
- गेम शुरू होने से पहले, यूजर्स को नवंबर के हाफ मून चक्र और इसकी अहमियत के बारे में जानकारी दी जाती है.
- इस गेम में कुल तीन लेवल हैं, जहां यूजर्स को चंद्रमा के बारे में अपनी जानकारी परखने का मौका मिलता है.
कैसे खेलें यह गेम?
1. गूगल के होम पेज पर जाएं और डूडल पर क्लिक करें.
2. गेम में, आपको चंद्रमा से जुड़े सवालों को सॉल्व करना होगा.
3. खेलने से पहले, गेम के नियम और उद्देश्य समझाए जाएंगे.
4. हर लेवल पर आपकी समझ और चंद्र चक्र को लेकर नॉलेज को लेकर आप से सवाल किए जाएंगे.
डूडल किन देशों में देख सकते हैं?
यह अनोखा गूगल डूडल भारत, अमेरिका, पाकिस्तान, और यूके समेत दुनिया के20 से अधिक देशों में दिख रहा है. इसके अलावा, यूजर्स गूगल की वेबसाइट से डूडल हाफ मून राइजेस वॉलपेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
गूगल का यह डूडल और गेम यूजर्स को न केवल चंद्रमा के चक्रों के लिए इंटरेस्ट पैदा करता है बल्कि मजेदार तरीके से उन्हें चांद की सांइस से भी रुबरु कराता है. अगर आप भी इस डूडल को देखना या गेम खेलना चाहते हैं, तो आज ही गूगल के होम पेज पर विजिट करें.
ADVERTISEMENT