अक्सर जब रास्ता समझ में नहीं आता है तो लोग गूगल मैप के भरोसे निकल जाते हैं. अधिकांश बार ऐसा होता है कि गूगल मैप उन्हें पहुंचा भी देता है. पर ऐसा भी होता है कि गूगल मैप ऐसी जगह पहुंचाता है जहां जाकर लोग या तो फंस जाते हैं या जान पर बन आती है. उत्तर प्रदेश के बरेली में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां शादी अटेंड करने जा रहे तीन युवकों की जान चली गई क्योंकि वो जीपीएस के भरोसे निकल पड़े थे.
ADVERTISEMENT
मामला बरेली के खल्लरपुर गांव में रामगंगा नदी पर बने आधे-अधूरे पुल का है. 24 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे फरीदपुर थाने में फोन की घंटी बजी. बताया गया कि रामगंगानदी में एक कार गिर गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो कार नदी में गिरी थी. कार निकाला गया. उसमें तीन युवक थे जिनकी मौत हो चुकी थी. इसमें दो भाई अमित और विवेक और तीसरे कौशल का शव नदी से निकाला गया.
कार में GPS ऑन था
पुलिस के मुताबिक कार में जीपीएस ऑन था. उसमें फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी. युवक जीपीएस लगाकर शादी अटेंड करने जा रहे थे. उन्हें मैप आधे-अधूरे पुल पर ले आया. घना कोहरा था. युवक देख नहीं पाए और कार नदी में जा गिरी.
आई तेज धमाके की आवाज
कार के नदी में गिरने पर तेज धमाके की आवाज आई. आसपास काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक वैगनआर कार नदी में गिरी है. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर फरीदपुर पुलिस और बदायूं जिले के दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतकों के परिजनों ने लगाए ये आरोप
मृतकों के परिजनों ने बताया कि जीपीएस के भरोसे ये रास्ता तय कर रहे थे. पुलिस आधा-अधूरा था पर सुरक्षा के संकेतक नहीं लगाए गए थे इसलिए ये हादसा हो गया.
इनपुट: कृष्ण गोपाल यादव
यह भी पढ़ें:
यूपी: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत, ओवरटेक करते समय हुआ एक्सीडेंट
ADVERTISEMENT