Tree Pension Scheme Haryana: हरियाणा सरकार ने एक अनोखी योजना लागू की है, जिसके तहत 75 साल से अधिक पुराने पेड़ों को पेंशन दी जाएगी. 'प्राणवायु देवता योजना'के अंतर्गत इन पेड़ों को सालाना 2500 रुपए की पेंशन मिलेगी. इस योजना के जरिए सरकार किसानों की आय बढ़ाने, पेड़ों की कटाई रोकने, और हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2021 में इस योजना की घोषणा की थी, लेकिन अब इस योजना को नायब सिंह सैनी सरकार ने पूरी तरह से लागू किया है.
ADVERTISEMENT
पर्यावरण के लिए बुजुर्ग पेड़ों का महत्व
हरियाणा के वन-पर्यावरण मंत्री चौधरी कंवर पाल ने बताया कि 75 साल पुराने पेड़ों का पर्यावरण में योगदान अविश्वसनीय है. ये पेड़ न केवल प्राणवायु प्रदान करते हैं, बल्कि जीव-जंतुओं को आश्रय भी देते हैं. साथ ही, ये पेड़ अतीत के इतिहास को भी अपने भीतर समेटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन पेड़ों को सम्मान और संरक्षण देने की भावना से यह योजना शुरू की गई है.
पेड़ों की कटाई पर लगेगी रोक
वन मंत्री ने बताया कि पेड़ों को पेंशन देने का विचार इसलिए आया ताकि इन पेड़ों का संरक्षण किया जा सके और कटाई का खतरा कम हो. किसानों को इन पेड़ों को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करने का यह एक प्रभावी तरीका हो सकता है. मुख्यमंत्री ने इस योजना को तुरंत स्वीकृति देकर लागू कर दिया.
पेड़ों के लिए सालाना 2500 रुपये पेंशन
इस योजना के तहत 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेड़ों को 2500 रुपए की सालाना पेंशन दी जाएगी. यह पेंशन उसी तरह दी जाएगी, जैसे बुजुर्गों को दी जाती है. चौधरी कंवर पाल ने बताया कि हाल ही में एक अंतरराज्यीय बैठक में इस योजना को अन्य राज्यों के मंत्रियों ने सराहा और इसके बारे में जानकारी भी ली.
अब तक 3300 पेड़ों का चयन
सरकार ने अब तक 3300 से अधिक पेड़ों को इस योजना के तहत चुना है. आने वाले समय में यह संख्या बढ़कर 4000 तक पहुंच सकती है. वन विभाग ने पुराने पेड़ों के मालिकों से आवेदन मांगे हैं, और चयन प्रक्रिया जारी है.
आवेदन प्रक्रिया
अगर किसी व्यक्ति के पास 75 साल या उससे अधिक पुराना पेड़ है, तो वह अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदन का मूल्यांकन एक कमेटी द्वारा किया जाएगा. सत्यापन के बाद पात्र व्यक्ति को पेड़ की पेंशन दी जाएगी.
पौधारोपण पर भी जोर
हरियाणा सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रमों को भी बढ़ावा दे रही है. जल शक्ति अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सरकार'प्राणवायु देवता योजना'से किसानों को आर्थिक मदद देकर पेड़ों की कटाई रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT