IIT क्रैक करने वाले इस शख्स के साथ ऐसा क्या हुआ कि बना संन्यासी, महाकुंभ पहुंचकर बता दिया सीक्रेट

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में साधु-संत और साध्वियों का संगम लगा हुआ है. यहां पर तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. यहां पर आए एक बाबा ट्रेंड कर रहे हैं. वह हरियाणा के रहने वाले हैं और आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है. महाकुंभ पहुंचे बाबा ने हंसते-हंसते जिंदगी का सार बता दिया.

आईआईटी वाले इंजीनियर बाबा जमकर वायरल हो गए.

आईआईटी वाले इंजीनियर बाबा जमकर वायरल हो गए.

सुमित पांडेय

14 Jan 2025 (अपडेटेड: 15 Jan 2025, 08:46 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महाकुंभ में आए इंजीनियर बाबा की हंसी हो गई वायरल

point

महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने हैं आईआईटी बाबा, बताई कहानी

point

इंजीनियर बाबा का असली नाम अभय सिंह, हरियाणा के रहने वाले हैं

IITian turned in to Sadhu: प्रयागराज महाकुंभ में साधु-संत और साध्वियों का संगम लगा हुआ है. यहां तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. स्टीव जॉब्स की पत्नी से लेकर देश-दुनिया के तमाम लोग संगम पहुंच रहे हैं. दो स्नान हो चुके हैं. इस बीच एक बाबा चर्चा में हैं. वह हरियाणा के रहने वाले हैं. बाबा असली नाम अभय सिंह है. आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने हंसते-हंसते जिंदगी का ऐसा सीक्रेट बता दिया, ये वीडियो वायरल हो गया. अब हर कोई उन्हें सुनने के लिए बेताब है.

Read more!

इंजीनियर बाबा ट्रेंड कर रहे हैं और उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, उन्हें सर्च किया जा रहा है. आईए जानते हैं इंजीनियर बाबा की पूरी कहानी... 

आईआईटी क्रैक किया, फिर एयरो स्‍पेस में मुंबई आईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन मन नहीं रमा तो उन्‍होंने ट्रैवल फोटोग्रॉफी शुरू कर दी. बोले- थ्री इडियट्स की तरह कुछ और करना चाहता था, इसके लिए भी बाकायदे ट्रेनिंग ली, लेकिन मन की खुशी यहां भी नहीं मिली तो फिर अंत में सबसे कठिन फैसला किया और साधु बन गए. अब कहते हैं, असल जिंदगी यही है, सबको यहीं आना पड़ता है... 

उनकी कहानी, खुद बाबा की जुबानी

न्‍यूज 18 चैनल से बातचीत में आईआईटी बाबा ने अपने बारे में कई चीजें बताईं. बाबा ने कहा कि आईआईटी बॉम्‍बे से 4 साल पढ़ाई करने के बाद फिजिक्‍स में कोचिंग भी की. इसके बाद उन्‍होंने ट्रैवल फोटोग्राफी सीखी. फिर डिजाइनिंग कोर्स में मास्‍टर्स की डिग्री ली. इंजीनियरिंग करने के बाद उनको सुकून नहीं मिला. इसलिए उन्‍होंने ट्रैवेल फोटोग्रॉफी शुरू कर की. उन्‍हें लगा कि वे देश और दुनिया घूमेंगे. खूब मौज करेंगे और पैसा कमाएंगे. लेकिन मन नहीं लगा. इस दौरान वह हंसते रहे और हंस-हंस कर उन्होंने ऐसे सीक्रेट बताए कि उनका वीडियो वायरल हो गया.

डेढ़ महीने काशी में रहे, पैदल चलकर देश घूमा

इंजीनियर बाबा ने बताया कि इन सबके बाद भी मन नहीं लगा, जिससे वह धर्म और आध्यात्म की दुनिया में आ गए. उनका कहना है कि जिंदगी का असली मतलब उन्‍हें अब जाकर समझ में आया है. वह फिलहाल महाकुंभ आए हुए हैं और त्रिवेणी संगम पर हैं. इससे पहले वह डेढ़ महीने काशी में रहा. हरिद्वार और ऋषिकेश में भी रहे. बाबा ने बताया कि उन्‍होंने एक साल तक बच्‍चों को कोचिंग में फिजिक्‍स भी पढ़ाया है. उन्होंने कहा कि फिर मैंने चारों धाम किए और देश का भ्रमण किया पैदल. हर रोज तय दूरी पैदल चलकर पूरी करता था.

प्रयागराज महाकुंभ में छाईं मध्य प्रदेश के भोपाल की ये साध्वी, लोग बोले- 'सबसे खूबसूरत साध्वी'!

इंजीनियर बाबा के बारे में ये भी जानिए

इंजीनियर बाबा का असली नाम अभय सिंह है. वह मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. इंजीनियर बाबा ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया था. आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद इंजीनियर बाबा को कई लाख के पैकेज वाली नौकरी भी मिली. लेकिन बाबा को तो कहीं और जाना था. बाबा ने नौकरी छोड़कर ट्रैवल फोटोग्राफी का कोर्स किया. ट्रैवल फोटोग्राफी करने के दौरान बाबा को असली ज्ञान मिला. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अपना एक कोचिंग खोला. यहीं से उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर बाबा बनने का फैसला किया. 

    follow google newsfollow whatsapp