Jeff Bezos Marriage: अमेज़न (Amazon) के संस्थापक और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 60 वर्षीय बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ 28 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह शादी कोलोराडो के एस्पेन में होगी और इसे भव्य और बेहद महंगी शादी के रूप में देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी पर लगभग 600 मिलियन डॉलर (करीब 5097 करोड़ रुपये) खर्च किए जाएंगे. आइए जानते हैं इस शादी और लॉरेन सांचेज के बारे में विस्तार से...
ADVERTISEMENT
जेफ बेजोस दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में दूसरे स्थान पर हैं. ब्लूमबर्ग रियल-टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उनकी संपत्ति 244 अरब डॉलर है. इस साल उनकी कुल संपत्ति में 66.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. 2024 में बेजोस सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में शामिल हैं. बीते 24 घंटों में ही उनकी संपत्ति में 1.39 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
कोलोराडो में होगी भव्य शादी
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी कोलोराडो के एस्पेन में आयोजित की जाएगी. डेली मेल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के लिए हॉलीवुड अभिनेता केविन कॉस्टनर के आलीशान रेंच को वेन्यू के रूप में चुना गया है. इसके अलावा, एक प्रसिद्ध सुशी रेस्तरां को दो दिनों के लिए बुक किया गया है. यह शादी 2023 में हुई उनकी सगाई के बाद हो रही है.
कौन हैं लॉरेन सांचेज?
जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज एक एमी-पुरस्कार विजेता पत्रकार हैं. 55 वर्षीय सांचेज एक अनुभवी हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं. अमेरिका की रहने वाली लॉरेन ने कई मीडिया संस्थानों के लिए रिपोर्टिंग और एंकरिंग की है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
दुनिया की मशहूर हस्तियां करेंगी शिरकत!
लॉरेन ने बेजोस के साथ अपनी सगाई की घोषणा तब की थी जब दोनों एक याच्ट पर वीकेंड मना रहे थे. यह जोड़ी अक्सर अपनी शानदार जीवनशैली और रोमांटिक तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहती है. इस हाई-प्रोफाइल शादी में दुनिया की कई प्रसिद्ध हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता लियोनार्डो डिकैप्रियो, और जॉर्डन की रानी रानिया जैसे नाम शामिल हो सकते हैं.
इस शादी को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. आयोजन स्थल, रेंच और रेस्तरां की बुकिंग के साथ-साथ सुरक्षा और मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. शादी के खर्च की अनुमानित राशि 600 मिलियन डॉलर इसे इतिहास की सबसे महंगी शादियों में से एक बनाती है. जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी सिर्फ एक व्यक्तिगत आयोजन नहीं है, बल्कि यह चर्चा का विषय बन चुकी है. बेजोस की संपत्ति और सांचेज की प्रतिभा और कनेक्शन ने इस शादी को ग्लोबल इवेंट में बदल दिया है.
ये भी पढ़ें: विधि सिंघवी कौन हैं अंबानी परिवार से क्या है इनका कनेक्शन? पिता दिलीप सिंह को क्यों है इनपर गर्व
ADVERTISEMENT