स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे लेकर ये विवाद शुरू हुआ है. वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए एक टिप्पणी की थी. इससे शिवसेना के कार्यकर्ता नाराज हो गए. उन्होंने इसे लेकर रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और एक होटल में तोड़फोड़ की कर दी. अब इस मामले को लेकर कुणाल के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है. वहीं, वीडियो पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि "किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए". उधर संजय राउत कुणाल के समर्थन में उतर आए हैं.
ADVERTISEMENT
डिप्टी सीएम पर कसा था तंज
दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में कामरा ने “दिल तो पागल है” फिल्म के एक गाने की तर्ज पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था और उन्हें ‘गद्दार’ कहा था. इसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया जाने लगा.
शिवसैनिकों का बवाल, FIR दर्ज
कुणाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ही खूब वायरल हो गया. डिप्टी सीएम पर उनकी टिप्पणी से भड़के शिवसैनिक खार स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल पहुंचे. यहां उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनका ये वीडियो यही शूट हुआ था. बता दें कि अब इस मामले में कुणाल कामरा के खिलाफ शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है.
अधिकारों के भीतर बोलना चाहिए-अजित पवार
वहीं इस पर अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कुणाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. सभी को अपने अधिकारों के भीतर बोलना चाहिए. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि पुलिस विभाग को उनके बयानों के कारण हस्तक्षेप न करना पड़े."
संजय राउत ने कहा-"कुणाल का कमाल"
उधर इस मामले में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत कुणाल कामरा के समर्थन में खड़े हो गए हैं. उन्होंने कामरा के वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा – "कुणाल का कमाल" उन्होंने एकऔर पोस्ट में लिखा 'कुणाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लगी. उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड दिया. देवेंद्रजी , आप कमजोर गृहमंत्री हो!'
शिंदे गुट की कुणाल को चेतावनी
वहीं, वीडियो को लेकर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, 'एकनाथ शिंदे जी का मज़ाक उड़ाया. एक ऐसे नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बने. उन पर की गई इस टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को नकार रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.'
उधर शिवसेना के ही एक और सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा चेतावनी देते हुए कहा, कि शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में उनका पीछा करेंगे. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, "आप देश से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे."
इस मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी एक्स पर एक पोस्ट किया . उन्होंने लिखा, 'कल करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई, 11 बजे.'
कौन हैं कुणाल कामरा?
जानकारी ने अनुसार 3 अक्टूबर 1988 को जन्मे कुणाल कामरा पेशे से एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. वे अक्सर अपनी कॉमेडी के दौरान राजनीति, बैचलर्स की लाइफ और ट्रेंडिंग मुद्दों पर बात करते है हुए नजर आते हैं. कुणाल जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री ले रहे थे, लेकिन उन्होंने सेकंड ईयर में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने 11 साल तक प्रसून पांडे के ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस कॉर्कोइस फिल्म्स में प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर काम किया.
ये भी पढ़िए: Judge Yashwant Varma: जज कैश केस की असली कहानी किन सवालों में उलझी?
ADVERTISEMENT