महंगाई का एक और झटका! घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा, उज्ज्वला लाभार्थियों पर भी असर

Gas cylinder price hike: केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर बड़ा झटका दिया है. सोमवार 7 अप्रैल को पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी. अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 803 रुपए में मिलता है. 50 रुपये दाम बढ़ने के बाद कीमत 853 रुपए हो जाएगी.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने रसोई सिलेंडर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने रसोई सिलेंडर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.

सुमित पांडेय

• 05:00 PM • 07 Apr 2025

follow google news

Domestic gas cylinder price hike: केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर बड़ा झटका दिया है. सोमवार 7 अप्रैल को पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी. अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 803 रुपए में मिलता है. 50 रुपये दाम बढ़ने के बाद कीमत 853 रुपए हो जाएगी. आखिरी बार सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती थी. तब दिल्ली में सिलेंडर 903 रुपए का था.

Read more!

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ेगी. 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी. अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी. यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे. हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं. 

इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है."

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "50 रुपये प्रति सिलेंडर की यह बढ़ोतरी उज्ज्वला लाभार्थी के लिए और कुल मिलाकर गैर-उज्ज्वला लाभार्थी के लिए भी होगी. हर 15-30 दिनों के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. पेट्रोल और डीजल के मामले में, अगर यह प्रवृत्ति बनी रहती है, तो कीमत में संशोधन होने की संभावना है."

    follow google newsfollow whatsapp