महाकुंभ 2025 कई रंग देखने को मिल रहे हैं. अनेक साधु-संत और तपस्वियों के बीच सेलिब्रिटी भी सनातन धर्म की राह पर जाते हुए दिख रहे हैं. मॉडल, अभिनेत्री और इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया के बाद माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा काफी चर्चा में रही. फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं और खूब चर्चा में रहीं. अब एयरहोस्टेस डिजा शर्मा भी महाकुंभ में चर्चा का विषय बन गई हैं. 29 साल की ये खूबसूरत युवती गले में रुद्राक्ष के बड़े मनकों की कई माला, माथे पर चंदन और चेहरे पर मेकअप के साथ भगवा पहने डिजा शर्मा वायरल हो रही हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल डिजा शर्मा ने एक यू-ट्यूब चैनल 'अब जनता बोलेगी' को दिए इंटरव्यू में खुद को एयरहोस्टेस बताया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कुछ समय पहले वे स्पाइस जेट एयरलाइंस में थीं. फिलहाल वो सबकुछ छोड़कर सनातन की राह पर चल पड़ी हैं. डिजा का दावा है कि उन्होंने एक गुरुजी और गुरुमाता से साध्वी बनने की इच्छा जाहिर की पर उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि उम्र अभी काफी कम है.
हर्षा रिछारिया की तरह नहीं बनना चाहती- डिजा
डिजा दिखने में हर्षा रिछारिया की तरह हैं और साध्वी बनने की राह कैसे चुनी का जवाब भी हर्षा से मिलता-जुलता है. हालांकि डिजा ये साफ कहती हुई नजर आ रही हैं कि वे हर्षा रिछारिया जैसे बनना नहीं चाहती हैं और न ही उनके जैसी हैं. डिजा ने ये भी कहा कि वे तो एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर हैं.
इंस्टाग्राम पर डिजा शर्मा का एक अकाउंट है जिसमें 21 k फॉलोअर्स हैं. डिजा ये कहते हुए भी दिख रही हैं कि वे सोशल मीडिया पर हैं. हालांकि ये अकाउंट उनका है इसका हम दावा नहीं करते हैं. इसपर उनकी तमाम तस्वीरें और वीडियोज हैं. इनमें एक तस्वीर में वो स्पास जेट का ड्रेस पहनी हैं और आईकार्ड भी स्पाइसजेट का है. वे अपने सहकर्मियों के साथ हैं.
खैर जो भी हो...डिजा अब चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या की भारी-भरकम भीड़ और तीर्थ यात्रियों की राह में अपने परेशानियां, ट्रेनों में उमड़ती भीड़, खचा-खच भरे रेलवे स्टेशन, प्रयागराज, वाराणसी और आयोध्या की सड़कें जाम जैसी खबरों और वीडियो के बीच खूबसूरत एयरहोस्टेस डिजा शर्मा अब चर्चा में हैं.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT