Maharashtra Today's Chanakya Exit Poll: 288 सीटों में से कांग्रेस और BJP को मिल रही इतनी सीटें

बृजेश उपाध्याय

21 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 21 2024 9:37 PM)

टूडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी समर्थित महायुति को 175 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल का दावा  है कि नतीजों में ये 11 सीटों तक ऊपर-नीचे हो सकता है.

तस्वीर: न्यूज तक.

तस्वीर: न्यूज तक.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

टूडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के नंबर चौंकाने वाले हैं.

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले गुरुवार को टूडेज चाणक्या ने भी अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. टूडेज चाणक्या एग्जिट पोल कहीं न कहीं महायुति की सरकार बनने का दावा कर रहा है. हालांकि नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे. नतीजे एग्जिट पोल के दावों से अलग भी हो सकते हैं. 

टूडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी समर्थित महायुति को 175 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल का दावा  है कि नतीजों में ये 11 सीटों तक ऊपर-नीचे हो सकता है. वहीं कांग्रेस समर्थित महाविकास अघाड़ी को 100 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां भी 11 सीटें ऊपर-नीचे हो सकती हैं. अन्य को 13 सीटें मिलने के आसार हैं. यहां पर 5 सीटें प्लस-माइनस हो सकती हैं.

वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी समर्थित महायुति को 45 फीसदी और कांग्रेस समर्थित महाविकास अघाड़ी को 39 फीसदी वोट शेयर मिलने की बात कही जा रही है. अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट शेयर आने का दावा किया जा रहा है. सभी के साथ 3 फीसदी वोट शेयर प्लस-माइनस हो सकता है. 

महाराष्ट्र में अधिकांश एग्जिट पोल महायुति के पक्ष में 

अभी तक जारी हुए एग्जिट पोल और सट्‌टा बाजार की बात करें तो जीत के दावे महायुति के पक्ष में ही दिख रहे हैं. 9 से ज्यादा एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी समर्थित महायुति के सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं 4 एग्जिट पोल के साथ ही एक ज्योतिषविद का दावा एमवीए के सरकार बनाने का है. फलोदी सट्‌टा बाजार के भाव भी महायुति के सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं. अब देखना ये है कि 23 नवंबर को आने वाला परिणाम किसके पक्ष में होगा और किसके एग्जिट पोल का दावा कितना सटीक होगा. 

सर्वे एजेंसी बीजेपी+(महायुति) कांग्रेस+(महाविकास अघाड़ी) अन्य
ABP चाणक्या स्ट्रैटजीज 152-160 130-138 6-8
भास्कर रिपोटर्स पोल 125-140 135-150 20-25
ABP मैट्राइज 150-170 110-130 8-10
इलेक्टोरल एज  118 150 20
पीपुल्स पल्स 175-195 85-112 7-12
पोल डायरी 122-186 69-121 12-29
रिपब्लिक 137-157 126-146 2-8
लोकपोल 115-128 151-162 5-14
लोकशाही मराठी रुद्र 128-142 125-140 18-23
एसएएस ग्रुप 127-135 147-155 10-13
पी-MARQ 137-157 126-146 2-8
टूडेज चाणक्या 175+ 100+ 13

यह भी पढ़ें: 

288 में 160 सीटें जीतने जा रहे कांग्रेस, उद्धव, शरद पवार? ज्योतिषी के हवाले से ये कैसा एग्जिट पोल वायरल

    follow google newsfollow whatsapp