Sunny Leone: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना से जुड़े एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की सूची में बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्स पोर्न स्टार सनी लियोनी का नाम भी शामिल पाया गया. यह घटना न केवल हैरान करने वाली है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है.
ADVERTISEMENT
सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना का लाभ कैसे?
बस्तर जिले के ग्राम तालुर में योजना के तहत 1,000 रुपए की सहायता राशि सनी लियोनी के नाम से रजिस्टर की गई थी. मामला सामने आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह जालसाजी का मामला है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने जांच में पाया कि यह आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी के आईडी से किया गया था.
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने योजना के तहत अवैध तरीके से राशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराई.
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश
मामले की जानकारी होते ही बस्तर के कलेक्टर हरिस एस ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
- संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट को सीज कर वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है.
- जालसाजी करने वाले व्यक्ति वीरेंद्र जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक पर भी कार्रवाई की जाएगी.
महतारी वंदन योजना का उद्देश्य और नियम
महतारी वंदन योजना 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की थी. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
1. लाभार्थी महिला छत्तीसगढ़ की हो.
2. उम्र 21 वर्ष से ज्यादा हो.
3. परिवार गरीबी रेखा से नीचे का हो.
4. परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो.
ADVERTISEMENT