मुंबई: होटल में शख्स की हार्ट अटैक से नहीं, 'वियाग्रा' का ओवर डोज लेकर शारीरिक संबंध बनाने से गई जान?

News Tak Desk

05 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 5 2024 4:49 PM)

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हो पाने के कारण उसके शव के विसरा को सुरक्षित कर लिया गया है.

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

मुंबई के एक होटल में नाबालिग लड़की के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाते समय 41 शख्स के एक शख्स की जान चली गई. प्रथम दृष्टया इसे हार्ट अटैक माना गया. वहीं इस मामले में नया मोड़ आया है. सूत्रों की मानें तो सूचना पर होटल के कमरे में पहुंची पुलिस को सेक्स वर्धक दवाओं के सेवन के सबूत मिले हैं. माना जा रहा है कि अधेड़ उम्र के शख्स की मौत सेक्स वर्धक दवा के ओवरडोज से हो सकती है. 

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हो पाने के कारण उसके शव के विसरा को सुरक्षित कर लिया गया है. इधर नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर मृतक के खिलाफ POCSO एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. 

ये है पूरा मामला

मृतक गुजरात के सूरत का रहने वाला है. उसका परिवार सूरत में है. वो हीरा पॉलिशिंग कंपनी में काम करता था. वो एक नाबालिग को लेकर सूरत से आया और 2 नवंबर शनिवार दोपहर करीब 4 बजे के करीब  मुंबई के ग्रांट रोड इलाके के एक होटल में चेकइन किया. यहां उसने नाबालिग को अपनी बेटी बताया और फर्जी आईकार्ड जमा किया.

बताया जा रहा है कि किशोरी सूरत की रहने वाली है. उसके पिता पैरालाइज्ड हैं. मृतक लड़की के पिता की मदद करता था और लड़की को मुंबई घूमाने का कहकर ले आया था. 

बताया जा रहा है कि मृतक ने नाबालिग से संबंध बनाने के बाद मारपीट भी की. इसी दौरान वो गिरकर बेहोश हो गया. मृतका ने होटलकर्मियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें:  

MP: पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से अस्पताल स्टाफ ने कराया ऐसा काम कि शर्मसार हो गई मानवता!
 

    follow google newsfollow whatsapp