Mussoorie Tea Stall Vendor Viral Video: उत्तराखंड के मसूरी में एक चाय दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि दुकानदार चाय बनाने वाले बर्तन में थूक रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT
घटना का वीडियो वायरल
वीडियो के मुताबिक, एक व्यक्ति को चाय बनाते समय बर्तन में थूकते हुए देखा जा सकता है. इंडिया टुडे से जुड़े सागर शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना का खुलासा हिमांशु बिश्नोई नाम के एक व्यक्ति ने किया. हिमांशु 29 सितंबर 2024 को मसूरी घूमने आए थे. बिश्नोई ने बताया कि सुबह 6:30 बजे के करीब वह मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर खड़े थे और सड़क किनारे एक चाय की स्टॉल पर चाय बना रहे दो युवकों को देखा.
हिमांशु का दावा – मोबाइल में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
हिमांशु बिश्नोई के अनुसार, उन्होंने भी एक कप चाय ली और फिर आसपास का वीडियो बनाना शुरू किया. तभी उन्होंने देखा कि एक युवक चाय बनाने वाले बर्तन में थूक रहा है. यह घटना उनके मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो वायरल होने के बाद बिश्नोई ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस घटना का विरोध किया तो दोनों युवकों ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारकर पहाड़ से नीचे फेंकने की धमकी दी.
यहां देखें वीडियो
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने नौशाद अली और हसन अली नाम के दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों पर धारा 196 (1)B (सार्वजनिक शांति या सद्भाव को बाधित करना), 274 (खाद्य या पेय पदार्थ में मिलावट करना), 299 (धार्मिक भावनाओं का अपमान), 351 (धमकी देना), और 352 (जानबूझकर अपमानित करना) के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपी, नौशाद अली और हसन अली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसे लेकर गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है. भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT