Salman Khan News: सलमान खान और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले व्यक्ति को आखिरकार नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को इस धमकी के पीछे कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का शक है. शुक्रवार शाम को यह धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित पब्लिक रिलेशंस ऑफिस में आया, जिसमें सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देकर पैसे की मांग की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीशान के ऑफिस ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है.
ADVERTISEMENT
इस मामले में बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर संदेह होने के बाद पुलिस ने अपना ध्यान इस तरफ लगाया. पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया कि इस धमकी का मास्टरमाइंड नोएडा का रहने वाला मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान है. उसे नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या
जीशान सिद्दीकी के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी. यह घटना 12 अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर बांद्रा में उनके दफ्तर के बाहर हुई थी. उस रात बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के ऑफिस से बाहर निकले ही थे कि तीन लोग मुंह पर रूमाल बांधकर गाड़ी से उतरे और अचानक से ताबड़तोड़ 6 राउंड गोलियां चला दीं. उनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं, जिससे वे तुरंत जमीन पर गिर गए. उन्हें फौरन लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग के नाम पर अब पप्पू यादव को मिली धमकी, कहा- सलमान मामले से दूर रहो, वरना मार डालूंगा
इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. पुलिस ने इस घटना के संबंध में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 15वें आरोपी सुजीत सिंह को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है. सुजीत सिंह घाटकोपर का रहने वाला है, जो पिछले एक महीने से लुधियाना में अपनी ससुराल में छिपा हुआ था. पुलिस का दावा है कि उसने इस मामले में वांछित मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को गिरफ्तार आरोपी नितिन सप्रे और रान कनौजिया से मिलवाया था.
पुलिस की अगली कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी भी जांच जारी है और सभी संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम इस घटना में आना महाराष्ट्र के राजनीतिक और सामाजिक माहौल में हलचल का कारण बना हुआ है. सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला कॉल, और उसके साथ बाबा सिद्दीकी की हत्या की घटनाओं ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.
ADVERTISEMENT