IAS Ananya Das: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला 'मेरे घर राम आए हैं' गाने पर डांस करती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि यह महिला ओडिशा के संबलपुर जिले की कलेक्टर अनन्या दास हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह दावा पूरी तरह से गलत साबित हुआ है. इस वीडियो के पीछे की असली सच्चाई कुछ और ही है.
ADVERTISEMENT
क्या है वायरल वीडियो का सच?
वायरल वीडियो की पड़ताल में पाया गया कि वीडियो में दिख रही महिला अनन्या दास नहीं, बल्कि मृदुला महाजन नाम की एक कंटेंट क्रिएटर हैं. मृदुला महाजन ने यह वीडियो जनवरी 2024 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था. उनका यह वीडियो उनके निजी प्रोफाइल से भी जुड़ा हुआ है, जो यह स्पष्ट करता है कि वीडियो उन्हीं का है.
अनन्या दास ने खुद किया खंडन
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, अनन्या दास ने स्वयं आगे आकर इस दावे को खारिज किया. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला वे नहीं हैं.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब वे संबलपुर जिले की कलेक्टर नहीं हैं. हाल ही में उनका ट्रांसफर हथकरघा, वस्त्र और हस्तशिल्प विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर हुआ है. उनकी जगह मयूरभंज के कलेक्टर अक्षय सुनील अग्रवाल को संबलपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. आपको बता दें कि ये वीडियो पुराना है और इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर वायरल है. ये वीडियो इसी साल जनवरी में पोस्ट किया गया था.
फर्जी दावों का सच
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने वाले उन फर्जी दावों में से एक है, जिनकी सत्यता की जांच नहीं की जाती. वायरल वीडियो के असली स्रोत की पुष्टि के लिए रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया गया. इस जांच में स्पष्ट हुआ कि वीडियो में दिख रही महिला मृदुला महाजन हैं, न कि अनन्या दास.
वायरल वीडियो का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो की असली क्रिएटर मृदुला महाजन हैं. न्यूज तक आप सभी को सुझाव देता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी दावे को साझा करने से पहले उसकी जांच जरूर करें.
ADVERTISEMENT