कश्मीर के पहलगाम में कायराना हरकत करते हुए पर्यटकों पर गोली बरसाने के मामले में बड़ा अपडेट आया है. कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मंजूनाथ की हमले में दर्दनाक मौत हो गई है. जब पत्नी पल्लवी ने कहा कि मुझे क्यों छोड़ रहे मुझे भी मार दो तो आतंकियों ने कहा- महिलाओं और बच्चों को नहीं मारेंगे. जाओ मोदी को बता देना.
ADVERTISEMENT
हमले के दर्दनाक मंजर को याद करते हुए पल्लवी लगभग बेसुध हो गईं. वो रोते हुए कहती हैं- हम तीन लोग थे. मैं मेरे पति और हमारा बेटा. हम सभी कश्मीर घूमने गए थे. करीब दोपहर डेढ़ बजे का वक्त रहा होगा. मेरी आंखों के सामने मेरे पति को गोली मार दी. मैंने कहा मुझे भी मार दो. एक अतंकी बोला...तुम्हे नहीं मारेंगे. जाओ मोदी को ये बता देना. ये सब अभी भी एक बुरे सपने जैसा लगता है. उनके निशाने पर हिंदू थे.
पल्लवी ने बताया कि वे तीन-चार लोग थे. पल्लवी ने अधिकारियों से अपील की है कि उनके पति के शव को नीचे लाया जाए. उस ऊंचाई से शव लाना मुश्किल है. वो चाहती हैं कि उनके पति के शव को तुरंत शिवमोगा लाया जाए.
Pahalgam terror attack: आतंकवादी हमले के चश्मदीदों बताई खौफनाक मंजर की पूरी कहानी
हादसे से पहले का वीडियो आया सामने
'मैं मंजूनाथ शिवमोगा कर्नाटक से. हम इंडिया ट्रैवल स्टोर में बुक करके कश्मीर ट्रैवल करने आए हैं. अब हमारा कश्मीर टूर का दूसरा दिन है.' पल्लवी कहती हैं- 'कल हम बोट हाउस में ठहरे थे. बोट हाउस तो बहुत अच्छा था. अब हम शिकारा राइड कर रहे हैं. शिकारा राइड करा रहे हैं मोहम्मद रफीक जी. हमारा टूर आर्गेनाइज कराया है काजल ठाकुर जी. बहुत अच्छा लगा. थैंक्यू काजल मैम.'
यहां हुआ हमला
मार्च में बर्फबारी के बाद गर्मी वाले इलाकों से बड़ी तादात में पर्यटक कश्मीर पहुंच रहे हैं. पहलगाम के एक पहाड़ के टॉप पर टूरिस्ट जाते हैं और प्राकृतिक वादियों की गोंद में पर्यटन को एंजॉय करते हैं. यहीं पेड़ों की ओट में छुपे आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. इस अटैक में कई खच्चरों की भी मौत बताई जा रही है.
शाह पहुंचे कश्मीर, NIA की टीम करेगी मामले की जांच
इधर सउदी अरब यात्रा के दौरान सूचना मिलते ही पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. इसके बाद अमित शाह घटना स्थल पर रवाना हो चुके हैं. उनके साथ मनोज सिन्हा भी हैं. वहां सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाई लेवल की मीटिंग होगी. इधर NIA की टीम भी पहुंचने वाली है. मामले की जांच NIA करेगी.
यह भी देखें
पहलगाम आतंकी हमले का LIVE वीडियो आया सामने, गोलीबारी के बीच पर्यटक ने सुनाई अपनी आपबीती
ADVERTISEMENT