लॉरेंस गैंग के नाम पर अब पप्पू यादव को मिली धमकी, कहा- सलमान मामले से दूर रहो, वरना मार डालूंगा

सुमित पांडेय

28 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 28 2024 1:30 PM)

Pappu Yadav Gets Death Threat: पप्पू यादव को फोन कर धमकी देने वाले का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में जैमर प्रति घंटा ₹1 लाख देकर बंद करवा कर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है मगर पप्पू यादव फोन पर नहीं आ रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई को धमकाने वाले पप्पू यादव पहुंच गए मुंबई.

लॉरेंस बिश्नोई को धमकाने वाले पप्पू यादव पहुंच गए मुंबई.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

लॉरेंस गैंग ने दी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी

point

पप्पू यादव को सलमान खान मुद्दे से अलग रहने की चेतावनी दी गई है

point

पप्पू यादव ने बिहार डीजीपी को दी धमकी मिलने की जानकारी, ताकि कार्रवाई हो

Pappu Yadav Salman Khan News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. बताया गया कि कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग से संबंधित बताया और दावा किया कि वह पप्पू यादव के ठिकानों की लगातार रेकी कर रहा है. साथ ही उसने चेतावनी दी कि पप्पू यादव को जान से मारने का इरादा रखता है. इस धमकी का कारण कथित तौर पर सलमान खान के विवाद है. इस मामले से पप्पू यादव को दूर रहने की चेतावनी दी गई है. 

इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पप्पू यादव ने तुरंत इसकी सूचना बिहार के डीजीपी को दी है. उन्होंने आग्रह किया कि मामले की तहकीकात की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. बिहार पुलिस द्वारा इस धमकी को गंभीरता से लिया गया है और तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि जेल में बैठे लॉरेंस बिश्नोई ने भारी रकम देकर जेल के जैमर प्रति घंटा ₹1 लाख तक की कीमत पर बंद करवा दिए हैं, ताकि वह सीधे पप्पू यादव से संपर्क कर सके. परंतु पप्पू यादव ने इस कॉल का जवाब नहीं दिया है. कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह कई बार पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर चुका है, मगर पप्पू यादव फोन पर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.

वो डर से कांप रहा था...', जब सलमान खान ने बताई काले हिरण के शिकार की पूरी कहानी

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई काे कहा था दो टके का...

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था. इस पर पप्पू यादव कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वह दो टके का बताया था. साथ ही चुटकियों को लॉरेंस के नेटवर्क को ध्वस्त करने की बात कही थी. यह पहली बार नहीं है कि उन्हें धमकी मिली हो, बिहार की राजनीति और उनके व्यक्तिगत प्रयासों के कारण वे हमेशा ही कई अपराधियों और विवादास्पद व्यक्तियों के निशाने पर रहे हैं. 

पप्पू यादव राज्य में कई बार आपराधिक तत्वों और बाहुबली राजनेताओं के खिलाफ आवाज़ उठा चुके हैं, और उनका यह कदम उन्हें अक्सर विवादों में घेर लेता है.

ये भी पढ़ें: कौन है लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, जो NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में? 10 लाख के इनाम की घोषणा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क्लियर किया स्टैंड

इस घटना से पहले पप्पू यादव का नाम सलमान खान विवाद में आया था, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर अपना दृष्टिकोण जाहिर किया था. इसी के बाद से उन्हें इस धमकी का सामना करना पड़ा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जो कि एक कुख्यात गिरोह है और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दे चुका है. उन्होंने इस मामले में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी तरह की दखलअंदाजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिहार पुलिस अब इस मामले की छानबीन में जुट गई है. डीजीपी के अनुसार, राज्य पुलिस का विशेष दल इस मामले में पप्पू यादव की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है. पुलिस का कहना है कि यह धमकी गंभीर है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. ऐसे में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर भी विचार किया जा रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देने के बाद पप्पू यादव पहुंचे मुंबई, जीशान सिद्दीकी से मुलाकात कर कही ये बात

पुलिस ने धमकाने वाले का फोन ट्रैक करने की कोशिश की

बिहार पुलिस ने बताया कि वह धमकी देने वाले व्यक्ति का फोन ट्रैक करने का प्रयास कर रही है, ताकि उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके. इस बीच पप्पू यादव के परिवार और उनके समर्थकों ने भी पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है. इस मामले में सरकार की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि सांसद पप्पू यादव का यह कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सरकार को कड़ा रुख अपनाना चाहिए.

    follow google newsfollow whatsapp