PM Kisan 19th Installment: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये, जानें कब आएगा 19वीं किस्त का पैसा

बृजेश उपाध्याय

16 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 17 2024 8:53 AM)

केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ बड़ी संख्या में किसान ले रहे हैं.

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

PM किसान योजना का लाभ लेने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन.

point

हर 4 महीने में आता है पीएम किसान का पैसा.

PM किसान का लाभ ले रहे किसानों को अब 19वीं किस्त का बेशब्री से इंतजार है. अभी तक किसानों को 18वीं किस्त का पैसा मिल चुका है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ बड़ी संख्या में किसान ले रहे हैं. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए मिलते हैं.

मीडिया रिपार्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार पीएम किसान की 19वीं किस्त अगले साल यानी 2025 में फरवरी के महीने तक जारी कर सकती है. ध्यान देने वाली बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं किस्त 5 अक्तूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जिले जारी की थी. किसानों को 18वीं किस्त का पैसा मिले 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी तक 19वीं किस्त का पैसा भी मिल जाएगा. 

केवल ये किसान ही होते हैं पात्र 

पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में साल भर में 3 किस्तें आती हैं. ये किस्तें 2000 रुपए की होती हैं. यानी हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2000 रुपए मिलते हैं. केंद्र सरकार इस योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को देती है. इस योजना से जुड़ने के लिए सबसे बड़ी शर्त ये है कि किसान के पास जमीन का मालिकाना हक होना चाहिए. यानी जो इस योजना का लाभ लेने वाला है जमीन उसके नाम पर होनी चाहिए. यदि किराए पर जमीन लेकर कोई किसान खेती करता है तो वो इस योजना से नहीं जुड़ सकता है. 

करा लें ये काम नहीं तो अटक जाएगी किस्त

जो किसान पहले से ही इस योजना से जुड़े हैं यदि वे किस्त ट्रांसफर होने से पहले अपना केवाईसी नहीं करा पाए हैं तो तुरंत करा लें नहीं तो किस्त अटक सकती है. साथ ही किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक जरूर करा लें. यदि ऐसे जरूरी काम रह गए हैं तो आपका पैसा अटक सकता है. 

अगली किस्त पाने के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए योग्य हैं पर इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर फटाफट रजिस्ट्रेशन करा लें. आपके भी खाते में आने लगेंगे पैसे. 

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. 
  •  'New Farmer Registration' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपनी जानकारी जैसे कि आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट वगैरह फील करें. 
  • जरूरी दस्तावेज जैसे लैंड ओनरशिप और बैंक पासबुक अपलोड करें.
  •  ऐप्लिकेशन सबमिट होने के बाद वैरिफिकेशन होगा. 

इसके बाद आपका नाम ऐड होता है तो आपके भी खाते में हर महीने 2000 रुपए आने लगेंगे. यानी आप भी पीएम किसान सम्मान निधि की इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 

NPS Vatsalya Yojna: बच्चों के लिए आ गई केंद्र सरकार की ये नई स्कीम, जानिए इसकी Full डिटेल
 

    follow google newsfollow whatsapp