अरबपति बिजनेसमैन की तलाक की कहानी चौंकाने वाली, XL कंडोम वाले चैट ने तोड़ा रिश्ता?

हम बात कर रहे हैं प्रसन्ना शंकर की. 2016 में रिपलिंग नाम की एक वर्कफोर्स मैनेजमेंट कंपनी बनाई. एक ऐसा प्लैटफॉर्म जहां HR, IT, finance जैसे सारे एम्पलाई डेटा, ऑपरेशन्स का वन स्टॉप सॉल्यूशन मिलता है.

NewsTak

तस्वीर: सोशल मीडिया.

News Tak Desk

27 Mar 2025 (अपडेटेड: 27 Mar 2025, 05:10 PM)

follow google news

एक अरबपति बिजनेसमैन के तलाक की चर्चा जोरों पर है. वो इसलिए क्योंकि बिजनेसमैन ने 'कथित तौर पर' अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के बीच चैट को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. ये वही बिजनेसमैन है जिसने एक कंपनी शुरू की और उसे फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया. कारोबार 10 बिलियन USD का हो गया. अब वे अपने पर्सनल लाइफ की तमाम परेशानियों में जूझ रहे हैं.

Read more!

हम बात कर रहे हैं प्रसन्ना शंकर की. 2016 में रिपलिंग नाम की एक वर्कफोर्स मैनेजमेंट कंपनी बनाई. एक ऐसा प्लैटफॉर्म जहां HR, IT, finance जैसे सारे एम्पलाई डेटा, ऑपरेशन्स का वन स्टॉप सॉल्यूशन मिलता है. उस कंपनी को फर्श से अर्श तक पहुंचाया. कंपनी को 10 बिलियन USD का बना दिया. 

रिपलिंग खड़ी करने से पहचान तो बनी पर परेशानियों की ऐसी झंझावात ने घेरा कि वे अब सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां कर रहे हैं.  प्रसन्ना का आरोप है कि उनकी बीवी ने उन्हें चीट किया.  पत्नी की बेवफाई से बात तलाक तक पहुंच गई. उधर पत्नी प्रसन्ना पर रेप का आरोप लगा रही हैं. प्रसन्ना पत्नी के कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ पर्सनल मैसेज सोशल मीडिया पर खुलेआम शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये केस चर्चा का विषय बन गया है. इसलिए आज प्रसन्ना शंकर बन गए हैं चर्चित चेहरा.

क्या है पूरी कहानी? 

पहले बात प्रताड़ित महिलाओं की होती थी. लेकिन ये वो दौर है जब बात प्रताड़ित पुरुषों की हो रही है. अतुल सुभाष केस के बाद एक झड़ी सी लग गई ऐसे मामलों की जहां पुरुषों पर फॉल्स रेप केस के आरोप लगाए गए. झूठे केसों में पतियों को फंसाने की बातें सामने आई. अरबपति बिजनेसमैन प्रसन्ना शंकर पर भी पत्नी ने ऐसे कई आरोप लगाए. बदले में प्रसन्ना ने पत्नी की पर्सनल चैट्स सार्वजनिक कर दी. 

कौन हैं प्रसन्ना? 

प्रसन्ना मूल रूप से चैन्नई से हैं. प्रसन्ना शंकर सॉफ्टवेयर कंपनी रिपलिंग, सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क OxPPL.com के संस्थापक हैं. बड़ा कारोबार है. 2016 में Parker Conrad के साथ मिलकर रिपलिंग की शुरुआत की. रिपलिंग को जमीन से उठाकर 10 बिलियन USD की कंपनी बना दिया. 2020 में कंपनी छोड़ दी. 2023 में OxPPL.com नाम की सिंगापुर बेस्ड कंपनी की शुरुआत की. पैसों की कोई कमी नहीं. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के लिए 2008-09 में Software Developer के तौर पर काम कर चुके हैं. गूगल के साथ भी करीब सालभर की इंटर्नशिप कर चुके हैं. प्रसन्ना ने NIT Trichy में Computer Science की पढ़ाई की. B.Tech degree हासिल की. वहीं  National Institute of Technology, Tiruchirappalli (NIT Trichy) में ही प्रसन्ना की मुलाकात Dhivya Sashidhar से हुई. जिनसे बाद प्रसन्ना ने शादी कर ली. दोनों को एक 9 साल का बेटा भी है. तलाक के साथ-साथ अमेरिकी कोर्ट में दोनों की कस्टडी बैटल भी चल रही है. 

सोशल मीडिया पर कथित चैट वायरल 

सोशल मीडिया पर प्रसन्ना शंकर ने आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी की चीटिंग की कहानी बताई. पोस्ट में प्रसन्ना ने कहा कि हमारी शादी को 10 साल हो चुके हैं, हमारा 9 साल का बेटा भी है, लेकिन हाल में मुझे पता चला कि मेरी पत्नी मुझे चीट कर रही है और 6 महीने से अनूप नाम के शख्स के साथ रिश्ते में है. जिसके बाद हमारी शादी टूट गई. प्रसन्ना ने कहा कि उन्हें इस अफेयर के बारे में अनूप कुट्टीसंकरन की पत्नी से पता चला. अनूप की पत्नी ने ही उन दोनों के बीच हुई बातचीत और होटल बुकिंग्स के सबूत भेजे.

प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी के कथित  व्हाट्सएप्प चैट्स शेयर किए. इन वायरल मैसेज में दिव्या कथित तौर पर लिखती हैं - "क्या तुम मेरे लिए XL साइज का कंडोम खरीद सकते हो और रख सकते हो? यह Guardian, Watsons या 7-Eleven में मिल सकता है. ये सब कंविनियंस स्टोर्स हैं. इन मैसेज का जवाब मत देना, मैं इन्हें अभी डिलीट कर रही हूं." 

चैट के मुताबिक दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड अनूप कुट्टीसंकरन के नाम से दो लोगों के लिए एक होटल की बुकिंग भी की गई थी. लेकिन गेस्ट के ईमेल आईडी में दिव्या शशिधर की ईमेल आईडी है.

प्रसन्ना ने कहा कि इसके बाद हम दोनों इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे कि तलाक के बाद मुझे उसे कितने मिलियन डॉलर देने होंगे. वह इससे नाखुश थी और उसने मुझ पर घरेलू हिंसा का झूठा केस कर दिया. बाद में उसने झूठे आरोप लगाए कि मैंने उसके न्यूड वीडियो लीक किए और उसे एक महीने पहले रेप किया था. सिंगापुर पुलिस ने इन आरोपों की जांच की है और मुझे इन सभी आरोपों से बरी कर दिया है. जब मैंने तलाक के लिए भारत में आवेदन दिया, तो दिव्या ने अमेरिका में तलाक फाइल कर दिया ताकि ज्यादा पैसे वसूले जा सके.

अमेरिका जाकर बेटे को अलग कर दिया 

बेटे को लेकर भी प्रसन्ना ने आरोप लगाए हैं कि दिव्या ने बेटे को जबरन अमेरिका ले जाकर उन्हे बच्चे से अलग कर दिया. इसके बाद उन्हें अमेरिका में अंतराष्ट्रीय बाल अपहरण का मामला दर्ज करवाना पड़ा. अदालत ने पत्नी को 9 करोड़ और महीने के 4.3 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने को कहा. साथ ही बेटे की जॉइंट कस्टडी तय हुई. 

प्रसन्ना के मुताबिक समझौते के तहत बेटे का पासपोर्ट एक कॉमन लॉकर में रखा जाना था ताकि दिव्या उसे फिर से अमेरिका न ले जा सके. लेकिन दिव्या ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया और फिर से अमेरिका जाकर तलाक फाइल करने की धमकी दी. 

पुलिस से छुप रहा हूं- प्रसन्ना 

प्रसन्ना ने अपने पोस्ट मे कहा कि मैं चैन्नई पुलिस से छुपने के चक्कर में तमिलनाडु के बाहर हूं. आरोप लगाया कि जब उन्होंने मामले में कानूनी हस्तक्षेप की मांग की तो दिव्या ने झूठी अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी. आधी रात को चैन्नई पुलिस उनके होटल पहुंच गई. उन्हें अपने बच्चे के साथ भागना पड़ा. 

वहीं पत्नी ने उलटे पति पर आरोप लगाए हैं. कहा कि प्रसन्ना संपत्ति विवाद सुलझाने के नाम पर उन्हें भारत लेकर आए. उनके बेटे को गोकुल कृष्णन नाम का शख्स जबरन ले गया. प्रस्नना ने बेटे का पासपोर्ट चुरा लिया.

एक ब्रिलियंट टेक माइंड के तौर पर कॅरियर बनाने वाले प्रसन्ना शंकर को शादी के 10 साल बाद ऐसी नौबत आ गई कि पर्सनल लाइफ का तमाशा बन गया. पत्नी उन्हें सेक्स प्रेडेटर कह रही हैं, वो उनकी पर्सनल चैट्स लीक कर रहे हैं. दोनों में से किसकी कहानी कितनी सच्ची है ये तो वक्त बताएगा.  

यह भी पढ़ें: 

 2 बच्चों की मां का दूसरे युवक पर आया दिल, पति ने करा दी शादी, बोला- बच्चे मैं पाल लूंगा

    follow google newsfollow whatsapp