Russia Created Cancer Vaccine: रूस ने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी सफलता का दावा किया है. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने कैंसर के लिए एक वैक्सीन तैयार कर ली है, जिसे अपने नागरिकों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह वैक्सीन 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी. इस बात की पुष्टि रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के प्रमुख, एंड्री काप्रिन ने की है.
ADVERTISEMENT
कैंसर मरीजों के इलाज पर केंद्रित होगी वैक्सीन
यह वैक्सीन मुख्य रूप से कैंसर के मरीजों के उपचार के लिए बनाई गई है. इसका उद्देश्य ट्यूमर को बनने से रोकना नहीं, बल्कि मरीज के शरीर में पहले से मौजूद कैंसर के खिलाफ काम करना है. रिपोर्ट के मुताबिक, हर शॉट मरीज की व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार तैयार किया जाएगा. यह प्रक्रिया उन वैक्सीन तकनीकों के समान है, जो फिलहाल पश्चिमी देशों में विकसित की जा रही हैं.
कई सवाल अब भी बाकी
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वैक्सीन किस प्रकार के कैंसर का इलाज करेगी. इसके प्रभाव और इसे लागू करने की प्रक्रिया को लेकर भी कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है. फिलहाल, वैक्सीन का नाम भी सार्वजनिक नहीं किया गया है.
रूस में कैंसर के बढ़ते मामले
दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह रूस में भी कैंसर के मामलों में तेजी देखी जा रही है. 2022 में 6,35,000 से अधिक कैंसर के नए मामले दर्ज किए गए. इनमें सबसे ज्यादा मामले कोलन, स्तन और फेफड़ों के कैंसर के हैं.
व्यक्तिगत वैक्सीन्स की तकनीक
व्यक्तिगत कैंसर वैक्सीन्स का उद्देश्य इम्यून सिस्टम को प्रशिक्षित करना है, ताकि वह मरीज के कैंसर से जुड़े विशिष्ट प्रोटीन को पहचान सके और उस पर प्रभाव डाल सके. इस प्रक्रिया में मरीज के ट्यूमर से लिए गए RNA जैसे जीन संबंधी डेटा का इस्तेमाल किया जाता है.
राष्ट्रपति पुतिन का बयान
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में बताया कि वैज्ञानिक कैंसर वैक्सीन के अंतिम चरण में हैं. उन्होंने कहा, "हम एक नई पीढ़ी की इम्यूनोमॉड्यूलेटरी दवाओं और कैंसर वैक्सीन बनाने के करीब हैं."
अन्य देशों के प्रयास
रूस के अलावा, अन्य देश भी व्यक्तिगत कैंसर वैक्सीन्स विकसित करने पर काम कर रहे हैं. इसी साल मई में, फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चार मरीजों पर व्यक्तिगत वैक्सीन का परीक्षण किया था.
वर्तमान में मौजूद कैंसर वैक्सीन्स
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) और एचबीवी (हेपेटाइटिस बी) के खिलाफ वैक्सीन्स पहले से मौजूद हैं. ये सर्वाइकल और लिवर कैंसर जैसी बीमारियों को रोकने में मदद करती हैं. रूस ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी स्पुतनिक वी वैक्सीन विकसित कर दुनियाभर में भेजी थी. अब कैंसर की वैक्सीन को लेकर भी रूस बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है.
ADVERTISEMENT