Baba Siddique Murder: सलमान खान के घर को बना दिया किला.. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ये बड़ा फैसला

सुमित पांडेय

15 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 15 2024 9:06 PM)

Salman Khan News: सलमान खान के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास का इलाके में सन्नाटा है. वहां रहने वाले लोगों को पुलिस ने साफ निर्देश दिए हैं कि वे न तो सेल्फी लें और न ही वीडियो बनाएं. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है, जिससे सलमान खान के घर को पूरी तरह से एक किले का रूप दे दिया गया है.

NewsTak
follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास के इलाके में सन्नाटा

point

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर शूटिंग की अनुमति नहीं, यहां लगाया गया पुलिस का कड़ा पहरा

Salman Khan Latest Update: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई और बॉलीवुड इंडस्ट्री तक शॉक्ड है. खासकर बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान के लिए यह बेहद कठिन समय है, क्योंकि बाबा सिद्दीकी उनके करीबी दोस्तों में से एक थे. उनकी मौत से सबसे ज्यादा सदमा सलमान खान को ही लगा है. 12 अक्तूबर शनिवार को महाराष्ट्र के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इस मर्डर के पीछे की वजहों को लेकर जांच जारी है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिद्दीकी को सलमान खान के साथ उनके करीबी रिश्तों के कारण टारगेट किया गया था. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर सलमान खान पहले से ही थे, और यह हत्या इसी रंजिश की एक कड़ी मानी जा रही है.

इस घटना के बाद सलमान खान के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास का इलाके में सन्नाटा है. वहां रहने वाले लोगों को पुलिस ने साफ निर्देश दिए हैं कि वे न तो सेल्फी लें और न ही वीडियो बनाएं. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है, जिससे सलमान खान के घर को पूरी तरह से एक किले का रूप दे दिया गया है. अपार्टमेंट के बाहर मीडिया कर्मियों को शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी गई है, और पुलिस का कड़ा पहरा है. यहां तक कि आम लोग और वहां काम करने वाले कर्मचारी भी दूर-दूर से बस सलमान की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे हैं.

दी गई वाई-प्लस कैटेगरी की सेक्योरिटी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है. उन्हें पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिलती रही हैं, और इस हत्या के बाद उनके ऊपर खतरे की आशंका और बढ़ गई है. इसी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान की सुरक्षा को "वाई-प्लस" कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है. अब सलमान खान के साथ हर वक्त एक एस्कॉर्ट वाहन मौजूद रहता है, जिसमें प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड और पुलिस अधिकारी होते हैं. ये अधिकारी सलमान खान की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

वाई-प्लस सुरक्षा के तहत सलमान खान को एक निजी सुरक्षा अधिकारी भी दिया गया है, जो हर समय उनके साथ रहता है. यह अधिकारी हथियारों का उपयोग करने में पूरी तरह से ट्रेंड है. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने सलमान के पनवेल फार्महाउस के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी है. वहां पर हर समय सुरक्षा बल तैनात रहते हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर सलमान क्यों? कांकाणी गांव में 26 साल पहले रात में धमाके के बाद क्यों चीखीं थीं महिलाएं?

सलमान खान को मारने की साजिश पहले हो चुकी है फेल

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कई बार सलमान खान को अपनी धमकियों से निशाना बनाया है. 2024 की शुरुआत में भी सलमान खान को मारने की एक असफल कोशिश हुई थी. जून 2024 में, मुंबई पुलिस ने समय रहते सलमान खान पर हमला करने की एक साजिश को नाकाम कर दिया था. बिश्नोई गिरोह ने प्लान बनाया था कि जब सलमान पनवेल फार्महाउस से बाहर आएंगे, तब उनकी कार को घेरकर उन पर एके-47 राइफलों से हमला किया जाएगा. हालांकि, पुलिस ने समय रहते इस साजिश को विफल कर दिया.

बाबा सिद्दीकी की हत्या ने बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच के खतरनाक रिश्तों को उजागर किया है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिंसा और बॉलीवुड हस्तियों के साथ उनके संबंधों की वजह से सलमान खान की सुरक्षा अब और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. यही कारण है कि पुलिस ने सलमान के लिए एक मजबूत सुरक्षा घेरे का इंतजाम किया है.

    follow google newsfollow whatsapp