New threat to Salman Khan: देश भर में इस समय लॉरेंस बिश्नोई की खूब चर्चा है. बिश्नोई गैंग की चर्चा की वजह बनी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत. पिछले दिनों बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या हो गई जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली. बिश्नोई गैंग के निशाने पर सालों से सलमान खान है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे की वजह उनकी सलमान खान से नजदीकी की बात कही जा रही है. गैंग ने अब सलमान खान को लेकर नई धमकी जारी की है. इसी गिरोह के एक कथित सदस्य ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा है.
ADVERTISEMENT
कथित मैसेज में गैंगस्टर के साथ लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को निपटाने के लिए अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. मैसेज में चेतावनी दी गई है कि अगर सलमान पैसे देने में विफल रहे, तो उनका हश्र महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा.
क्या है मैसेज में?
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिले मैसेज में कहा गया है, 'अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. इसे हल्के में न लें, नहीं तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी.' हालांकि ये मैसेज बिश्नोई गैंग ने भेजा है या किसी और ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वैसे मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
सलमान खान के करीबी दोस्त एनसीपी नेता सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
महीनों से सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है बिश्नोई गैंग
पिछले कुछ महीनों में सलमान को बिश्नोई गैंग से बार-बार धमकियों का सामना करना पड़ा है. पिछले महीनों दो शूटरों ने अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर पांच राउंड फायरिंग भी की थी. फिर 14 अक्टूबर को उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई. अब सलमान खान के लिए धमकी भरे संदेश आ रहे है.
क्या है वो मामला जो बना हुआ है सलमान खान के गले की फांस
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच के संघर्ष की मुख्य वजह 1998 की एक घटना है. दरअसल साल 1998 में सलमान ने कथित तौर पर दो काले हिरणों का शिकार और हत्या किया था. हालांकि यह मामला अभी भी अदालत में है. बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है. इसी समुदाय से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता से बदला लेने की शपथ ली है.
वैसे लॉरेंस बिश्नोई सालों से जेल में बंद है. इसके बावजूद बिश्नोई कथित तौर पर अपने नेटवर्क के माध्यम से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला सहित कई हाई-प्रोफाइल लोगों की हत्याओं को अंजाम देने में कामयाब रहा है. इन्हीं सब घटनाक्रम के बीच सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके साथ ही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी पुलिस तैनाती की गई है.
ADVERTISEMENT