कर्नाटक की विधानसभा ऐसे हो गई आंबेडकर..आंबेडकर..आंबेडकर..आंबेडकर...तस्वीर वायरल

कर्नाटक विधानसभा में सत्ता पक्ष के कांग्रेस विधायकों ने ऐसा प्रोटेस्ट किया जिसकी टक्कर का कुछ नहीं मिलेगा. विधानसभा चल रही थी. कुछेक को छोड़कर ज्यादातर कांग्रेस विधायक अपनी-अपनी सीटों पर नहीं थे. उनकी सीट पर था बाबा सहेब आंबेडकर.

NewsTak

तस्वीर: कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया X से.

रूपक प्रियदर्शी

• 06:59 PM • 19 Dec 2024

follow google news

अमित शाह के भाषण से संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान हुआ या सम्मान, इस पर खूब बहस हो रही है. पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी के बीच एकदम सीधी लड़ाई हो रही है. संसद के अंदर, संसद के बाहर, दिल्ली से लेकर मुंबई तक, असम से लेकर कर्नाटक का बवाल मचा है. बीजेपी ने सारा जोर इस पर लगा दिया कि अमित शाह ने कुछ नहीं किया. 

Read more!

आंबेडकर का अपमान कांग्रेस ने किया, राहुल गांधी ने किया-अमित शाह के विवादित भाषण से पहले ऐसा कोई आरोप राहुल गांधी या कांग्रेस पर नहीं लग रहा था. बाबा साहेब के सम्मान को लेकर अलग-अलग तरीके से संसद में राहुल, प्रियंका समेत पूरे विपक्ष ने किया. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ब्लू ड्रेस पहनकर आई एम आंबेडकर के बैनर लिए हुए थे. 

कर्नाटक विधानसभा में सत्ता पक्ष के कांग्रेस विधायकों ने ऐसा प्रोटेस्ट किया जिसकी टक्कर का कुछ नहीं मिलेगा. विधानसभा चल रही थी. कुछेक को छोड़कर ज्यादातर कांग्रेस विधायक अपनी-अपनी सीटों पर नहीं थे. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की सीटों पर भी कुछ ऐसा ही नजारा था. संविधान से चलने वाली विधानसभा में सबकी बेंच पर विराजे थे संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर. ये तो ऐसा एक फोटो मोमेंट था. सारे विधायकों ने आंबेडकर की एक ही फोटो बेंच पर लगा दी. पूरी कर्नाटक विधानसभा हो गई आंबेडकर..आंबेडकर..आंबेडकर..आंबेडकर..कांग्रेस ने ऑफिशियल एक्स हैंडल से फोटो शेयर करते हुए लिखा अमित शाह जी, आपके लिए ये तस्वीर.अगला फोटो मोमेंट ये बना कि सारे विधायक बाबा साहब की फोटो लेकर खड़े हो गए.

विधानसभा में बीजेपी और विपक्ष के नेता आर. अशोक भाषण दे रहे थे तभी कांग्रेस विधायक एच.सी. बालकृष्ण ने स्पीकर से कहा कि वो एक प्रस्ताव लाना चाहते हैं. देखते-देखते सारे कांग्रेस विधायक खड़े हो गए.  पूरी विधानसभा जय भीम, हमें न्याय चाहिए, अमित शाह को हटाओ  जैसे नारों से गूंजने लगा. 

गुस्साए सीएम सिद्धारमैया ने अमित शाह को कड़ी चिट्ठी लिख दी. कहा कि संसद में दिए गए आपके बयान से हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि हम पहले से ही आपकी पार्टी की मानसिकता जानते हैं, लेकिन अब पूरा देश देख चुका है कि भारतीय संविधान के निर्माता के प्रति आपका सम्मान कितना कम है. उसी संसद में खड़े होकर, जो संविधान के तहत चलती है, उनकी स्मृति को आदत कहना आपके अहंकार को दर्शाता है. इस बेशर्मी के लिए बधाई, श्री शाह. 

इस समय कई राज्यों में विधानसभा का सत्र चल रहा है. विरोध की आवाजें और भी विधानसभाओं से उठीं. कर्नाटक जैसे प्रोटेस्ट यूपी विधानसभा में सपा विधायकों ने भी किया. विधानसभा में आंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंच गए विपक्ष के विधायक. यूनिक तरीकों से प्रोटेस्ट हुआ. मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक काली पट्टी लगाकर विधानसभा पहुंचे. बिहार में आरजेडी ने अमित शाह के पुतले जलाए गए. दिल्ली में सीएम आतिशी केजरीवाल के साथ धरने पर बैठ गईं.

राज्यसभा में भाषण देते हुए चार बार आंबेडकर..आंबेडकर बोलते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधने की कोशिश की थी. बोल गए कि अभी एक फैशन हो गया है- 'आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों में स्वर्ग मिल जाता. अब यही आंबेडकर...आंबेडकर अमित शाह, पीएम मोदी, बीजेपी के लिए गले की हड्डी बना हुआ है. इतना आंबेडकर...आंबेडकर हो रहा है कि बीजेपी को समझ नहीं आ रहा है कि कैसे मुकाबला करें. संसद में सांसदों की धक्कामुक्की बनाकर अब राहुल गांधी को कानूनी केस में फंसाने का ही रास्ता दिखा है.

यह भी पढ़ें:  

अंबेडकर को लेकर संसद में जमकर बवाल, धक्कामुक्की में BJP सांसद सारंगी घायल, राहुल का आरोप
 

    follow google newsfollow whatsapp