Today Weather Update: पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. कई जगहों पर तापमान माइनस डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में भी अचानक सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. दिल्ली से लेकर पटना और जयपुर से लेकर लखनऊ तक ठंड ने लोगों को कंपकंपा दिया है. दिसंबर में क्रिसमस और नए साल से पहले ही ठंड रिकॉर्ड तोड़ने की ओर है.
ADVERTISEMENT
इस वक्त पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और माइनस डिग्री के साथ ठंड का कहर जारी है. लेह से श्रीनगर तक तापमान माइनस डिग्री तक गिर चुका है. शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर भी सर्दी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और जनजीवन प्रभावित हो गया है.
हिमाचल में सड़कों पर जाम का आलम
हिमाचल प्रदेश में 223 राज्य हाईवे, 177 सड़कें और 3 नेशनल हाईवे बंद हो चुके हैं. कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है. धर्मशाला रोड पर कांगड़ा में पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण बड़ा ट्रैफिक जाम लगा. बड़ी संख्या में पर्यटक धर्मशाला और मैक्लोडगंज की ओर बढ़ रहे थे, जिससे यह स्थिति बनी.
उत्तराखंड में बर्फबारी का कहर
शिमला में भी स्थिति मनाली से अलग नहीं है. सीजन की पहली बर्फबारी ने शिमला की तस्वीर बदल दी है. क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने आए सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. उत्तराखंड में चार धाम- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, चारों जगहों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. केदारनाथ धाम में अब तक एक फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है.
मैदानी इलाकों में गलन का प्रकोप
पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी साफ दिख रहा है. दिल्ली से लेकर पटना और जयपुर से लखनऊ तक ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर में ठंड का ये प्रकोप क्रिसमस और नए साल से पहले ही नया रिकॉर्ड बना सकता है.
कश्मीर से उत्तराखंड तक कड़ाके की ठंड
कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके पूरी तरह से बर्फ से ढक चुके हैं. इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.
यूपी में बारिश और शीतलहर का कहर
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश से गलन और बढ़ गई है. शीतलहर के कारण लखनऊ और आसपास के इलाकों में लोग ठिठुर रहे हैं. नोएडा और अन्य जगहों से लोगों के अलाव के पास खड़े होकर ठंड से बचने की तस्वीरें सामने आई हैं. लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर और आगरा समेत पूरे पश्चिमी यूपी में सर्दी ने जीना मुश्किल कर दिया है.
ADVERTISEMENT