उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान एक दुखद खबर सामने आई है. मैनपुरी के करहल विधानसभा इलाके में एक दलित युवती का अर्धनग्न शव बोरे में मिला है. परिजनों का आरोप है कि बेटी ने समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना किया तो उसका ये हाल कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र में करहल थाना इलाके में कंजरा नदी पुल के पास सफेद बोरी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरी खोला तो उसमें से युवती का अर्धनग्न शव मिला. आरोप है कि युवती का शारीरिक शोषण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप
परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले आरोपियों ने धमकी दी थी. युवती ने कहा था कि वो किसी से डरती नहीं है और वोट कमल को देगी. इसपर आरोपियों ने साइकिल पर वोट नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही थी. 19 नवंबर को युवती को आरोपी बाइक पर बैठाकर ले गए. सुबह युवती का शव बोरे में मिला. युवती अर्धनग्न हालत में थी.
एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि कल शाम से ही लड़की लापता थी. आरोप के बाद उनको कल रात में ही अरेस्ट कर लिया गया था. जो आरोप लगाये जा रहे है ये पूरी तरह से असत्य हैं. बॉडी सुबह मिली है. कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पुलिस हिरासत में हैं.
चुनाव में आईडी चेक कर रहे 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यूपी के उपचुनाव में अलग-अलग मतदान स्थलों पर लोगों की आईडी चेक कर रहे पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है. चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से सवाल किया था.
यह भी पढ़ें:
UP ByPolls LIVE Updates: वोटिंग के बीच कुंदरकी और मीरापुर के वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की ये अपील
ADVERTISEMENT