संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सर्विसेज 2024 फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी हो गया है. शक्ति दुबे ने देश भर में टॉप किया है. उन्हें आल इंडिया रैंक 1 मिली है. दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल और तीसरे नंबर पर अर्चित पराग डोंगरे रहे हैं. फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in जारी किया गया है. जो अभ्यर्थी अंतिम लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. इसके माध्यम से कुल 1056 पदों पर अफसरों की भर्तियां होंगी.
ADVERTISEMENT
देखें टॉप 10 लिस्ट
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सर्विसेज 2024 इंटरव्यू के लिए चयनित 2845 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक लिए गए. अब इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. बता दें कि नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए गए. जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज हैं. जिन उम्मीदवारों के नाम अंतिम लिस्ट में दर्ज हैं. उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
यूपीएससी की ओर से मेरिट लिस्ट जारी होते ही अभ्यर्थी UPSC की ऑफिशियल upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड करें.
आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स दी जा रही हैं, जिनको फॉलो कर आसानी से मेरिट लिस्ट डाउनलोड की जा सकेगी.
यूपीएससी सीएसई फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होते ही अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होम पेज पर आपको What’s New सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें.
इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं.
जिन अभ्यर्थियों का नाम/ रोल नंबर लिस्ट में दर्ज होगा वे ही अंतिम चरण के लिए सफल माने जाएंगे.
यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट यहां देखें...
ADVERTISEMENT