Viral Video: मां-बेटे, पिता-बेटी और भाई-बहन को सबसे पवित्र रिश्तों में से एक माना गया है. लेकिन कभी-कभी इन रिश्तों से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिनसे न केवल शर्मिंदगी होती है, बल्कि गुस्सा भी आता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने दावा किया है कि उसने अपने पिता से शादी कर ली है. वीडियो में बाप-बेटी का यह दावा लोगों को झकझोर कर रख देने वाला है.
ADVERTISEMENT
पिता से शादी का दावा, सवालों का बेहिचक जवाब
वायरल वीडियो में लड़की कह रही है, "ये मेरे पापा हैं और हमने शादी कर ली है." लड़की ने बताया कि उनके रिश्ते को लेकर समाज ने उनका समर्थन नहीं किया, लेकिन उन्हें किसी की परवाह नहीं है. जब पिता से पूछा गया कि क्या ये आपकी बेटी है, तो उन्होंने बेहिचक कहा, "हां, तो इसमें समस्या क्या है?"
लोगों के ताने और सवालों पर लड़की का कहना था, "हमने साड़ी से लेकर सिंदूर तक सब कुछ किया है, फिर भी लोगों को समझ नहीं आता।" वीडियो में लड़की खुद को 24 साल की और अपने पिता को 50 साल का बता रही है.
क्या है सच्चाई?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. एक्स पर सपा नेता जय सिंह यादव द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. हालांकि, ये अभी तक क्लियर नहीं है कि यह वीडियो सच है या महज एंटरटेन करने के उद्देश्य से बनाया गया है.
कुछ लोग इसे “फर्जी” करार दे रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि ऐसा वीडियो बनाना पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते का अपमान है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे हिंदू विवाह संहिता के खिलाफ बताया है. बता दें कि वीडियो में टिकटॉक को लोगो बना भी दिखाई दे रहा है जिससे ये बात तो साफ होती दिखाई दे रही है कि ये वीडियो पुराना है. क्योंकि टिकटॉक भारत में कोरोना काल के बाद से बैन है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि "ऐसे लोगों को हर प्लेटफॉर्म से बैन कर देना चाहिए. "वहीं, कुछ ने कहा कि "अगर यह सच है, तो ऐसे लोगों को मानसिक इलाज की जरूरत है."
ये वीडियो असली है या नकली इसकी न्यूज तक पुष्टि नहीं करता है. लेकिन यह वीडियो सामाजिक और कानूनी दोनों ही नजरिओं से स्वीकार नहीं की जा सकती है.
अगर ये वीडियो दूसरों को एंटरटेन करने के लिए बनाया गया है, तो ये काफी शर्मनाक है. ऐसे रिश्तों का मजाक उड़ाना सोसाइटी में गलत मैसेज देता है. वहीं, अगर यह सच है, तो ऐसे मामलों पर कानूनी कार्रवाई होना बेहद जरूरी है.
ADVERTISEMENT