विराट कोहली ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर खोया आपा, महिला जर्नलिस्ट से तीखी नोकझोंक, ये वजह आई सामने

सुमित पांडेय

19 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 19 2024 2:11 PM)

विराट अपनी पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए, तब ऑस्ट्रेलियाई चैनल 7 की महिला पत्रकार ने उनका वीडियो बनाया, जिनके कारण विराट कोहली उन भड़क उठे. उन्होंने उनसे फैमिली के फोटो डिलीट करने की गुजारिश की.

मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली और महिला पत्रकार. फोटो- चैनल 7

मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली और महिला पत्रकार के बीच तीखी बहस हुई.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से मेलबोर्न एयरपोर्ट पर हुई बहस

point

अपने परिवार की फोटो लेने को लेकर विराट महिला पत्रकार से भिड़ गए

point

विराट ने अनुरोध किया कि उनकी तस्वीरें चलाएं मगर परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें

Virat Kohli loses cool at Melbourne airport: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं. मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार के साथ बहस होने की खबर सामने आई है. यह घटना भारतीय टीम के गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद मेलबर्न पहुंचने पर हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका व अकाय कोहली के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे. तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'चैनल 7' की पत्रकार ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. यह देख कोहली भड़क गए और पत्रकार से तीखी बहस शुरू हो गई. 

विराट ने पत्रकार से अनुरोध किया कि वो उनकी तस्वीरें चलाए मगर उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के क़ानून के मुताबिक, किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है.

परिवार की तस्वीर लेने पर भड़के कोहली

बताया जा रहा है कि महिला पत्रकार द्वारा कोहली और उनके फैमिली परिवार की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर कोहली ने आपत्ति जताई. कोहली ने तुरंत पत्रकार से कहा कि वह उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. हालांकि, इस पर पत्रकार ने अपनी सफाई देने की कोशिश की, लेकिन कोहली ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत सीमा का उल्लंघन है.

औसत प्रदर्शन के बावजूद चर्चा में कोहली

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है. ब्रिस्बेन टेस्ट में वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. एडिलेड टेस्ट में भी वह पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन ही बना सके. हालांकि, पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली. इस सीरीज में कोहली ने अब तक कुल 5 पारियों में 31.50 के औसत से सिर्फ 126 रन बनाए हैं.

कोहली की नाराजगी का कारण

विराट कोहली अपने परिवार की निजता को लेकर हमेशा से सजग रहे हैं. वह चाहते हैं कि उनके परिवार को मीडिया की अनावश्यक निगरानी से दूर रखा जाए. मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुई इस घटना ने एक बार फिर इस मुद्दे को उजागर किया है. कोहली ने पत्रकार से स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके परिवार की तस्वीरें लेना उनकी निजता का उल्लंघन है.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी कोहली की नाराजगी और पत्रकार के व्यवहार को लेकर चर्चा हो रही है. कुछ लोग कोहली के गुस्से को जायज ठहरा रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसी घटनाएं आम हैं.

गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 260 रनों पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, खराब रोशनी और बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल संभव नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. सीरीज अब तक बराबरी पर है और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp