Weather Update: 24 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान 'दाना' मचाएगा तबाही! इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी, कई ट्रेनें रद्द

बृजेश उपाध्याय

23 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 23 2024 8:04 PM)

IMD के मुताबिक इस दौरान 23 अक्टूबर से ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक धीरे-धीरे यह रफ्तार बढ़कर 100-110 किलोमीटर और 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी हो सकती है. 

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

जिन राज्यों में रेड अलर्ट है वहां 100-120 किमी की रफ्तार से बहेंगी तूफानी हवा.

point

इन राज्यों में भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है.

मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी में बना एक सिस्टम भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. इस तूफान का नाम 'दाना' (Dana) दिया गया है. ये चक्रवाती तूफान अगले 24 घंटे में यानी 24 अक्टूबर को उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर सकता है. मौसम विभाग ने ओड़िशा, गांगेय पश्चिम बंगाल के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. 

IMD के मुताबिक इस दौरान 23 अक्टूबर से ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक धीरे-धीरे यह रफ्तार बढ़कर 100-110 किलोमीटर और 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी हो सकती है. 

इन राज्यों में येलो अलर्ट

दाना चक्रवाती तूफान का असर झारखंड, असम, मेघलय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल और तमिलनाडु में देखने को मिल सकता है. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ले येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

 कई ट्रेनें रद्द

जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान के चलते पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड राज्यों से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर्स ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ये वे ट्रेनें हैं जिन्हें  23 से 25 अक्टूबर के बीच रवाना होना है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 25 अक्टूबर के बीच कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है. 

यह भी पढ़ें: 

दिल्ली के जाम में फंसे तो देना होगा टैक्स! जानिए इसकी पूरी डिटेल
 

    follow google newsfollow whatsapp