Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी गई है, जिससे लोगों को ठंड और गलन से राहत मिली है. हालांकि, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि जल्द ही ठंड की वापसी होगी.
ADVERTISEMENT
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी का असर जल्द ही मैदानी इलाकों में महसूस होगा. 22 जनवरी से हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के चलते पारा गिरने की संभावना है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में भी न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर और गंगानगर में यह 5-7 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मौसम विभाग ने 22 जनवरी के आसपास राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश और कोहरे की संभावना जताई है.
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर
कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. इसका असर मैदानी इलाकों में ठंड के रूप में दिखेगा. श्रीनगर और जोजिला जैसे इलाकों में बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, हालांकि, फिलहाल धूप के चलते ठंड में कमी महसूस हो रही है, लेकिन बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड का दौर फिर लौट सकता है.
ADVERTISEMENT