पाकिस्तान की NSC मीटिंग में क्या फैसले हुए? घबराए PAK ने 'जंग' को लेकर भारत से कही ये बात

Pakistan NSC Meeting Decisions: पहलगाम में हुए अटैक के बाद भारत द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान बिलबिला गया है. इसी क्रम में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने आज एक अहम सुरक्षा बैठक (NSC) बुलाई. ये बैठक इस्लामाबाद में शहबाज़ शरीफ की अध्यक्षता में हुई.

Pakistan NSC Meeting Decisions

Pakistan NSC Meeting Decisions

ललित यादव

24 Apr 2025 (अपडेटेड: 24 Apr 2025, 05:19 PM)

follow google news

Pakistan NSC Meeting Decisions: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोगों की मौत के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को रोकने और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को घटाने समेत कई कड़े फैसले लिए हैं. इससे पाकिस्तान बिलबिला गया है. इसी क्रम में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने आज एक अहम सुरक्षा बैठक (NSC) बुलाई. ये बैठक इस्लामाबाद में शहबाज़ शरीफ की अध्यक्षता में हुई. इस हाईलेवल मीटिंग में पाकिस्तान के तीनों सेनाध्यक्ष, महत्वपूर्ण मंत्री, शीर्ष सिविल और सैन्य अधिकारी शामिल हुए .

Read more!

पाकिस्तानी मीडिया ने शहबाज सरकार के हवाले से कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोकने या उसकी दिशा बदलने की कोशिश की, तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत की स्वामित्व और संचालन वाली सभी एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया है.

कई आरोप मढ़ें

पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) ने आरोप लगाया कि भारत में मुसलमानों सहित अल्पसंख्यकों का दमन बढ़ा है. साथ ही वक्फ कानून के जरिए मुस्लिम समुदाय को हाशिए पर धकेलने का आरोप भी लगाया. एनएससी ने आरोप लगाया कि भारत इस तरह की दुखद घटनाओं का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि एनएससी की मीटिंग में पहलगाम में पर्यटकों की जान जाने पर चिंता जताई गई. साथ ही भारत द्वारा 23 अप्रैल को उठाए गए कदमों को एकतरफा, अन्यायपूर्ण, राजनीतिक से प्रेरित, गैर-जिम्मेदाराना और कानूनी आधारहीन बताया गया.

पाकिस्तान की एनएससी की मीटिंग में क्या-क्या हुआ 

- सिंधु जल संधि को रोकने के भारत के फैसले को पाकिस्तान ने खारिज किया . NSC ने कहा कि यह संधि विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुई एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसे एकतरफा सस्पेंड नहीं किया जा सकता .

- पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारत ने पानी रोकने या दिशा मोड़ने की कोशिश की तो इसे युद्ध की कार्यवाही माना जाएगा और पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा.

- पाकिस्तान ने कहा कि हम भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित कर सकते हैं, जिसमें शिमला समझौता भी शामिल है.

- पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है, केवल वैध अनुमति लेकर आए लोग 30 अप्रैल तक वापस लौट सकते हैं.

- SAARC वीज़ा योजना के तहत सभी भारतीय नागरिकों के वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं. केवल सिख तीर्थयात्रियों को छूट रहेगी. बाकी भारतीयों को 48 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश .

- इस्लामाबाद में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को 'अवांछनीय व्यक्ति' घोषित कर पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया गया है. साथ ही पाकिस्तान में स्थित हाई कमीशन का स्टाफ घटाकर 30 किया गया है.

- भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस तत्काल प्रभाव से बंद.

- भारत के साथ सभी तरह का व्यापार, चाहे किसी तीसरे देश के रास्ते हो, तत्काल निलंबित.

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद PM मोदी ने गुस्से में पाकिस्तान को क्या मैसेज दिया, अग्रेजी भाषा में आतंकियों को दी ये खुली चेतावनी

    follow google newsfollow whatsapp