लास्ट स्टेज के कैंसर को हराने के नवजोत सिद्धू के दावे पर टाटा कैंसर हॉस्पिटल-डॉक्टरों ने क्या कहा?

रूपक प्रियदर्शी

25 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 25 2024 8:50 PM)

हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू पत्नी के साथ सबके सामने आए और ऐसे दावे कर गए जो चौंकाने वाले थे. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से जूझ रही थीं और सिद्धू काफी समय से उनकी सेवा में लगे थे.

तस्वीर: नवजोत सिंह सिद्धू के सोशल मीडिया X से.

तस्वीर: नवजोत सिंह सिद्धू के सोशल मीडिया X से.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

नवजोत सिद्धू ने शेयर कर दिया पूरा डाइट प्लान.

point

इधर टाटा कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जारी कर दिया बयान.

कैंसर को लाइलाज बीमारी माना जाता था. परसेप्शन ऐसा था कि कैंसर हो गया तो बचना मुश्किल है. बरसों की रिसर्च और मेहनत के बाद मेडिकल फ्रेटर्निटी ने असंभव को संभव कर दिया. अब कैंसर का इलाज होता है. कैंसर होने बावजूद भी लोगों की जानें बचती हैं. कैंसर के इलाज ने डॉक्टरों का भगवान वाला दर्जा और ऊंचा कर दिया है. हालांकि कैंसर जबब आखिरी स्टेज पर हो तो डॉक्टर भी हाथ खड़े कर सबकुछ भगवान के भरोसे छोड़ देते हैं.

हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू पत्नी के साथ सबके सामने आए और ऐसे दावे कर गए जो चौंकाने वाले थे. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से जूझ रही थीं और सिद्धू काफी समय से उनकी सेवा में लगे थे. नवजोत कौर के साथ सिद्धू भी कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे. राजनीति, टीवी शोज से दूर हो गए. पत्नी नोनी यानी नवजोत को बचाने के लिए ही कोशिश की. अब सिद्धू का दावा है कि एक कोशिश ने ऐसा चमत्कार किया कि पत्नी चौथे स्टेज यानी गंभीर कैंसर से लड़कर बाहर आ गईं. अब वो कैंसर से पूरी तरह से मुक्त हैं. 

पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी कैंसर की चपेट में आई हैं. नवजोत कौर ने कैंसर को हरा दिया. नवजोत कौर अब कैंसर फ्री हैं. परहेज और सावधानी के साथ सामान्य जिंदगी जी रहे हैं. नवजोत कौर और उनकी कैंसर से लड़ाई की कहानी आजकल बहुत वायरल है. नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दुनिया को जहां कहानी सुनाई कि कैसे स्टेज फोर तक पहुंच चुके कैंसर को मात दी. सिद्धू पति पत्नी ने कैंसर को हराने की जो कहानी सुनाई उसे मेडिकल fraternity हजम नहीं कर पा रही है. हजम हो भी कैसे. सिद्धू ने दावा किया कि  नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, नीम की पत्तियां, तुलसी, कद्दू, अनार, आंवला, चुकंदर, अखरोट जैसी चीजें खाकर नवजोत कौर कैंसर से फ्री हो गईं. पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं हुए.

सिद्धू की इसी कहानी से हंगामा मचा हुआ है. दावा करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू तो डॉक्टर नहीं हैं, लेकिन मरीज नवजोत कौर खुद डॉक्टर हैं. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग में काम कर चुकी हैं. देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में काम कर चुके या कर रहे एक, दो नहीं, पूरे 262 कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों यानी आन्कालाजिस्ट ने सिद्धू के दावे पर सवाल उठाए दिए हैं. कह रहे हैं कि नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, नीम की पत्तियों से कैंसर को हराने की थ्योरी गलत है.  हल्दी, नीम के उपयोग से लाइलाज कैंसर को ठीक करने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. 

टाटा कैंसर हॉस्पिटल ने लिखित में जारी किया बयान

मामला और दावा इतना गंभीर है कि टाटा मेमोरियल के 262 कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को जनहित में लिखित बयान जारी करके अपील करनी पड़ी कि लोग अप्रमाणित उपचारों का पालन न करें. अपने इलाज में देरी न करें. अगर किसी को अपने शरीर में कैंसर के कोई भी लक्षण महसूस होते हैं, तो उनको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. और ये सलाह एक कैंसर विशेषज्ञ से लेनी चाहिए.

इधर नवजोत सिद्धू ने शेयर किया डाइट प्लान

इतने बड़े कैंसर अस्पताल के 262 डॉक्टर्स के सवाल उठाने के बाद भी सिद्धू बता रहे हैं कि कैसे डाइट प्लान से जीत गए. उन्होंने एक्स पर नवजौत कौर का डायट प्लान भी शेयर किया. सिद्धू ने उन डॉक्टर्स को थैंक्यू कहा जो नवजोत की देखभाल करते रहे. सफाई दी कि जो भी किया डॉक्टर्स की सलाह से किया. इलाज के दौरान भी वो ऐसे पोस्ट करते रहे जिसमें नवजोत कौर का क्लीनिकल ट्रीटमेंट यानी डॉक्टरी इलाज चल रहा था. 

कपिल के शो में भी सिद्धू ने किया से दावा

नवजोत सिद्धू टीवी के भी बड़े स्टार हैं. कपिल शर्मा के हिट शो के होस्ट रहे. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. नवजोत कौर कैंसर फ्री हुईं तो कपिल शर्मा ने दोनों को अपने शो में बुलाया. उस शो में भी सिद्धू ने कहानी दोहरा दी कि कैसे नीम, हल्दी, नींबू से कैंसर को हरा दिया. कैंसर से नवजोत कौर ठीक हो गईं, ये सबके लिए खुशी और राहत की बात है, लेकिन डॉक्टरों से उलट इलाज का तरीका बताकर उन्होंने भारी कन्फ्यूजन क्रिएट किया है. कहीं लोग सिद्धू का कहा सच मानकर लोग जिंदगी से खिलवाड़ न कर बैठें.

यह भी पढ़ें: 

ऋषभ पंत इतने वायरल क्यों हो गए? पंत के कमाल पर क्या बोलीं उर्वशी रौतेला?
 

    follow google newsfollow whatsapp