पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिस मुस्लिम शख्स 'सैयद हुसैन' को मारा वह कश्मीर में क्या करता था? बड़ी जानकारी आई

Pahalgam Attack Syed Hussein Story: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई. इस घटना में कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले सैयद हुसैन शाह भी मारे गए. सैयद हुसेन पहलगाम में मजदूरी करते थे. आतंकी घटना के दौरान उन्हें भी गोली मारी गई.

Pahalgam Attack Syed Hussein Story

Pahalgam Attack Syed Hussein Story

NewsTak

23 Apr 2025 (अपडेटेड: 23 Apr 2025, 12:08 PM)

follow google news

Pahalgam Attack Syed Hussein Story: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई. इस घटना में कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले सैयद हुसैन शाह भी मारे गए. सैयद हुसेन पहलगाम में मजदूरी करते थे. आतंकी घटना के दौरान उन्हें भी गोली मारी गई. जिसमें उनकी मौत हो गई. वहीं आंतकी द्वारा मजहब पूछकर गोली मारने की बात सामने के बाद सैयद हुसैन की मौत को लोग आंतकियों का कोई मजहब नहीं होने की बात कह रहे हैं.  

Read more!

इस घटना के बाद सैयद हुसैन शाह के परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए हुसैन शाह के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "सैयद हुसैन शाह पहलगाम मजदूरी करने गया था... 3 बजे हमें हमले की सूचना मिली. हमने जब सैयद हुसैन शाह कोफोन किया तो फोन नहीं लगा... हमने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. घर आने के बाद हमें घटना की पूरी जानकारी मिली... हमें इंसाफ चाहिए... दोषियों को सजा मिलनी चाहिए..."

सैयद हुसैन शाह की मां ने सुनाई भावुक कहानी

वहीं आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह की मां आपबीती बताते हुए भावुक हो गई. रोते हुए सैयद की मां ने कहा, "वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था..." आपको बता दें सैयद पहलगाम में घोड़ा चलाकर अपना परिवार का खर्च उठाता था. लेकिन इस अटैक में सैयद को भी गोली मार दी गई. अब परिवार का रो-रोकर बुरा हाल. परिवार चाहता है कि मामले की पूरी जांच हो और परिवार को मदद मिले.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने कहा, "पहलगाम में जो दर्दनाक हादसा हुआ है उसने सभी भारतवासियों को झकझोर कर रख दिया है. जो मासूम और बेगुनाह लोग मारे गए हैं उनके परिजनों के साथ हमारी संवेदना है...हमारी पूरे पहलगाम और कश्मीर की जनता से यह अपील है कि हर तरीके से शांति बनाए रखें और वहां मौजूद पर्यटकों की सुरक्षा में मदद करें... हम इस दुख की घड़ी में तमाम लोगों के साथ हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो..." 

कानपुर के शुभम द्विवेदी को गोली मारकर पत्नी को ये मैसेज देकर गए आंतकी...सामने आई बड़ी जानकारी!

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में ही खत्म कर बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह खुद हालात का जायजा लेने खुद जम्मू-कश्मीर में ग्राउंड जीरो पर पहुंच गए हैं.

Full Support...पहलगाम हमले के बाद अमित शाह से राहुल गांधी की बातचीत, विपक्षी नेताओं ने इस अटैक पर क्या बोला?

    follow google newsfollow whatsapp