कौन हैं सिमी ग्रेवाल जिनसे रतन टाटा के रिश्ते की रही खूब चर्चा? मौत पर सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

ललित यादव

10 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 10 2024 7:32 PM)

Who is Simi Grewal: उद्योग जगत के दिग्गज और परोपकारी व्यक्ति रतन टाटा का बुधवार, 9 अक्टूबर को निधन हो गया. जब पूरा देश दिग्गज उद्योगपति के दुखद निधन पर शोक मना रहा है, पूर्व अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने अपने 'दोस्त' रतन टाटा को अंतिम विदाई देते हुए एक भावपूर्ण पोस्ट साझा किया.

simi garewal

simi garewal

follow google news

Who is Simi Grewal: उद्योग जगत के दिग्गज और परोपकारी व्यक्ति रतन टाटा का बुधवार, 9 अक्टूबर को निधन हो गया. पूरा देश दिग्गज उद्योगपति के दुखद निधन पर शोक मना रहा है, पूर्व अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने अपने 'दोस्त' रतन टाटा को अंतिम विदाई देते हुए एक भावपूर्ण पोस्ट साझा किया है. सिमी ग्रेवाल ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने कुछ समय के लिए रतन टाटा को डेट किया था, हालांकि बाद में उन्होंने किसी और से शादी कर ली. इसके बावजूद, दोनों करीबी दोस्त बने रहे.

86 वर्षीय टाटा का लंबी बीमारी के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. सिमी ने एक्स पर रतन को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी और लिखा, "वे कहते हैं कि आप चले गए हैं. आपका नुकसान सहना बहुत कठिन है, बहुत कठिन. अलविदा, मेरे दोस्त..रतन टाटा."

सिमी ग्रेवाल ने की ये पोस्ट:

टाटा ने क्यों नहीं की शादी

पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के पास उपलब्धियों की एक बेजोड़ विरासत थी, फिर भी उन्होंने कभी शादी नहीं की और जीवन भर अविवाहित रहे. रतन टाटा 'रेंडेजवस विद सिमी ग्रेवाल' प्रोग्राम में सिमी ग्रेवाल के साथ दिखाई दिए थे, जहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की. उन्होंने बताया, "कई सारी चीजों ने मुझे शादी करने से रोका - समय, उस समय मेरा काम में डूबा रहना. मैं कई बार शादी करने के करीब भी पहुंच गया था, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया."

सिमी के साथ डेट करने की बात की थी स्वीकार

बता दें कि सिमी ने कुछ समय के लिए रतन टाटा के साथ डेटिंग करने की बात स्वीकार की थी. बाद में वे अलग हो गए, लेकिन बहुत करीबी दोस्त बने रहे. उन्होंने 2011 में एक साक्षात्कार में कहा था, "रतन और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. वह विनम्र है और एक आदर्श सज्जन व्यक्ति है. पैसा कभी भी उसकी प्रेरणा शक्ति नहीं रहा. वह भारत में उतना सहज नहीं है, जितना कि वह विदेश में है.
 

कई बार महसूस करते थे अकेलापन 

टाटा ने यह भी बताया था कि उन्हें चार बार प्यार हुआ और वे शादी के करीब भी पहुंचे, लेकिन यह कभी कामयाब नहीं हो पाया. उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि कई बार उन्हें अकेलापन महसूस होता था. उन्होंने कहा था, "कई बार ऐसा होता है कि मैं पत्नी या परिवार न होने के कारण अकेलापन महसूस करता हूं और कई बार मैं इसके लिए तरसता हूं. कई बार मैं किसी और की भावनाओं या चिंताओं के बारे में चिंता न करने की स्वतंत्रता का आनंद लेता हूं. कई बार, मुझे थोड़ा अकेलापन महसूस होता है."

अपने पहले प्यार पर कही थी ये बात

इसके अलावा, टाटा ने एक बार ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत के दौरान अपने पहले प्यार के बारे में खुलकर बात की थी. बातचीत के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वह उससे शादी क्यों नहीं कर सके. इस दौरान उन्होंने बताया था कि "मैं एलए में था..मुझे प्यार हो गया और लगभग शादी होने वाली थी. लेकिन उसी समय, मैंने भारत वापस जाने का फैसला किया, क्योंकि मैं अपनी दादी से दूर था, जो सात सालों से बहुत अच्छी तरह से नहीं रह रही थीं. इसलिए मैं उनसे मिलने वापस आया और सोचा कि जिस इंसान से मैं शादी करना चाहता था वह मेरे साथ भारत आएगी, लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध के कारण, उसके माता-पिता इसपर सहमत नहीं थे और रिश्ता टूट गया."

 

कौन हैं सिमी ग्रेवाल 

सिमी ग्रेवाल एक भारतीय अभिनेत्री, टेलीविजन होस्ट, और फिल्म निर्माता हैं, जो अपने खास अंदाज और शैली के लिए जानी जाती हैं. वह 1960 और 1970 के दशक में हिंदी फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री थीं. सिमी का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनके फिल्मी करियर के साथ-साथ उनका टेलीविजन करियर भी काफी प्रसिद्ध रहा है.

फिल्मी करियर: सिमी ने 1960 में फिल्म "टार्ज़न गोज़ टू इंडिया" से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें "मेरा नाम जोकर" (1970), "सिद्धार्थ" (1972), और "कर्ज़" (1980) शामिल हैं. वह अपनी सुंदरता और उत्कृष्ट अभिनय के लिए पहचानी जाती थीं.

टेलीविजन शो: सिमी ग्रेवाल का टॉक शो "Rendezvous with Simi Garewal" बहुत प्रसिद्ध हुआ. इस शो में उन्होंने कई बड़ी हस्तियों के साथ इंटरव्यू किए और उनके निजी जीवन के बारे में दर्शकों को जानने का मौका दिया. उनका इंटरव्यू करने का तरीका बहुत ही सम्मानजनक और व्यक्तिगत था, जिससे वह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुईं.

रतन टाटा के परिवार में कौन कौन, अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये? सब जानिए

    follow google newsfollow whatsapp