शौक बड़ी चीज है... इस भारतीय ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा DOG, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

World's Most Expensive Dog: अपनी तरह का यह पहला कुत्ता है, जो जंगली भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड का मिक्स ब्रीड है. कहा जाता है कि यह दुनिया का सबसे महंगा वुल्फडॉग है. बेंगलुरु के डॉग ब्रीडर ने कैडाबॉम्ब ओकामी नामक इस दुर्लभ 'वुल्फडॉग' पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 

दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता भारतीय ब्रीडर ने खरीदा.

दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता भारतीय ब्रीडर ने खरीदा.

न्यूज तक

21 Mar 2025 (अपडेटेड: 21 Mar 2025, 12:31 PM)

follow google news

World's Expensive Dog: कुत्तों के शौकीनों के लिए यह खबर किसी सनसनी से कम नहीं है. बेंगलुरु के जाने-माने डॉग ब्रीडर एस. सतीश ने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदा है. इस कुत्ते की कीमत इतनी ज्यादा है कि सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्लभ वुल्फडॉग है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कुत्ता अपने शानदार लुक, ताकत और अनोखी नस्ल की वजह से दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more!

क्या है इस कुत्ते की खासियत?

यह कोई साधारण पालतू कुत्ता नहीं है, बल्कि वुल्फडॉग नस्ल का एक बेहद दुर्लभ प्रजाति का जीव है. यह जंगली भेड़िये और कोकेशियन शेफर्ड का मिक्स ब्रीड है, जो अपनी ताकत, फुर्ती और खतरनाक लुक के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे पहली बार भारत में लाया गया है. एस. सतीश ने इस वुल्फडॉग को एक ब्रोकर के जरिए खरीदा है. यह कुत्ता अमेरिका में पला-बढ़ा है और अब इसे भारत में लाया गया है. इसकी उम्र 8 महीने है और इसका वजन करीब 75 किलो बताया जा रहा है. इसकी ऊंचाई लगभग 30 इंच है.

कौन हैं एस. सतीश, जिन्होंने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता?

बेंगलुरु के एस. सतीश इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और देशभर में अपनी दुर्लभ और महंगी कुत्तों की कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पहले भी कई खास नस्लों के कुत्ते खरीदे हैं, लेकिन यह उनकी अब तक की सबसे महंगी खरीदारी मानी जा रही है. सतीश अपने कुत्तों को डॉग शो और इवेंट्स में पेश करके अच्छी खासी कमाई करते हैं.

डॉग शो से होती है बंपर कमाई

सतीश के मुताबिक, उनके कुत्तों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इवेंट्स में पहुंचते हैं. वह एक 30 मिनट के शो के लिए करीब 2.5 लाख रुपये और 5 घंटे के इवेंट के लिए 10 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. उनके शो किसी फिल्म की स्क्रीनिंग से कम भीड़ नहीं खींचते. सतीश ने अपने कुत्तों के लिए बेंगलुरु में 7 एकड़ का एक बड़ा फार्महाउस बना रखा है, जहां उनके कई दुर्लभ नस्ल के कुत्ते रहते हैं. इस पूरे क्षेत्र की CCTV निगरानी और 10 फीट ऊंची दीवारों से सुरक्षा की गई है.

इतनी ऊंची कीमत पर पहली बार खरीदा गया कुत्ता

भारत में इससे पहले किसी भी कुत्ते को इतनी ऊंची कीमत पर नहीं खरीदा गया था. आमतौर पर महंगे कुत्तों में तिब्बती मास्टिफ, चाउ चाउ और अलास्कन मलामुट जैसे ब्रीड्स आते हैं, लेकिन वुल्फडॉग अपनी अनोखी नस्ल और सीमित उपलब्धता के कारण सबसे अलग है. हालांकि, इस कुत्ते की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है. कुछ लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम में कई लग्जरी गाड़ियां या एक आलीशान बंगला खरीदा जा सकता है, जबकि डॉग ब्रीडिंग इंडस्ट्री के जानकार इसे एक बेहद खास और ऐतिहासिक खरीद बता रहे हैं.

अब तक किसी सरकारी एजेंसी या आधिकारिक संगठन ने इस डील को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के मुताबिक, यह भारत में किसी कुत्ते की अब तक की सबसे महंगी खरीदारी हो सकती है. वहीं, कई पशु अधिकार कार्यकर्ता इतनी ऊंची कीमत पर किसी जानवर की खरीद को अनावश्यक बताते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp