Atul Subhash Case: घर से भागी अतुल की पत्नी, सास और साला गिरफ्तार, पूछताछ में क्या पता चला? देखें

News Tak Desk

16 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 16 2024 7:54 PM)

पुलिस ने गुरुग्राम से पत्नी निकिता को और प्रयागराज के एक होटल से सास निशा और साले अनुराग को गिरफ्तार किया है. तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

follow google news

बेंगलुरु में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में पत्नी, सास और साला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलुरु पुलिस ने रविवार को अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया. अतुल ने अपनी मौत के लिए पत्नी निकिता और ससुराल वालों को ही जिम्मेदार ठहराया है. 

पुलिस ने गुरुग्राम से पत्नी निकिता को और प्रयागराज के एक होटल से सास निशा और साले अनुराग को गिरफ्तार किया है. तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अतुल ने सुसाइड से पहले 24 पन्ने का नोट्स और डेढ़ घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उन्होंने पत्नी और सास पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. 

यह भी देखें : 

अब 14 साल बाद खुलेगा Atul Subhash का वो राज, जो बेटे को किया है Gift!
 

 

 

    follow google newsfollow whatsapp