2008 में आईपीएल शुरू हुआ था. आईपीएल की टीमें इस तरह बनाई गईं कि टीमें किसी ने किसी टीम की लगें. शुरूआत 8 टीमों से हुई थी. तब तेलुगू स्टेट को रिप्रजेंटेशन देने के लिए आंध्र प्रदेश के कोटे से डेक्कन चार्जर्स नाम से आईपीएल टीम बनी. 2013 में डेक्कन चार्जर्स की मालिक तमिलनाडु के मारन फैमिली हो गई जिसे हेड कर रही हैं काव्या मारन. टीम का ब्रैंड नेम हो गया सनराइजर्स हैदराबाद यानी SRH. 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन हो गया. बहुत सारी चीजों का बंटवारा हो गया. आंध्र के हाथ से राजधानी हैदराबाद भी गई और आईपीएल टीम भी. हैदराबाद, तेलंगाना की आईपीएल टीम है. ऐसी कोई टीम नहीं जिसे आंध्र प्रदेश अपनी कहे. चंद्रबाबू नायडू 2014 से 2019 तक आंध्र प्रदेश के सीएम रहे तब भी आंध्र की आईपीएल टीम नहीं हुई. अब चंद्रबाबू नायडू वापस सत्ता में आए तो आंध्र की आईपीएल बनाने के लिए हलचल तेज हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT