अक्सर चर्चा में रहने वाले CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ एक बार फिर खबरों में हैं... जस्टिस चंद्रचूड़ ने एक इंटरव्यू में सरकार और विपक्ष को लेकर खुलकर अपनी बात सामने रखी है... पीएम मोदी से मुलाकात हो या फिर विपक्ष के दबाव की बात डीआई चंद्रचूड़ ने एक-एक करके कई अहम सवालों का जवाब दिया... CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इंडियन एक्सप्रेस के एक शो में शामिल हुए थे... GFX IN... जस्टिस चंद्रचूड़ से सवाल पूछा गया कि बीते 11 सितंबर को पीएम मोदी आपके घर पर गणेश पूजा में शामिल हुए थे... इस बारे में क्या कहेंगे...? इस पर डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- पीएम मोदी मेरे घर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे ये कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था। मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है, क्योंकि न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच इस तरह बैठकें होती हैं सामाजिक स्तर पर भी... दोनों के बीच संवाद अदालत की एक नियमित अनिवार्यता है... सामाजिक परिवेश में भले ही इसको लेकर कुछ आदान-प्रदान की बात हो, लेकिन सच्चाई ये है कि इस तरह से सौदे तय नहीं होते, इसलिए प्लीज हम पर भरोसा करें... हम सौदा करने के लिए नहीं हैं...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT